Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: किशनगंज में 16 वर्षीय किशोरी लापता, पिता ने युवक पर अपहरण...

Bihar: किशनगंज में 16 वर्षीय किशोरी लापता, पिता ने युवक पर अपहरण और जबरन धर्मांतरण की धमकी का लगाया आरोप

किशनगंज जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी के पिता ने एक युवक पर अपहरण और जबरन धर्मांतरण कराने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को बरामद कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, नेपाल के झापा जिले के रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 11 बजे दिघलबैंक मार्केट से राशन खरीदने निकली थी। लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

शक के आधार पर जब परिजन दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव निवासी एहतेशाम अली (21 वर्ष) के घर पहुंचे, तो वह फरार मिला। किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि एहतेशाम अली उनकी बेटी से अक्सर मार्केट या रास्ते में छेड़खानी करता था। विरोध करने पर उसने धमकी दी थी कि वह किशोरी का अपहरण कर जबरन निकाह करेगा और उसे मुस्लिम बना देगा।

पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा

परिजनों का कहना है कि एहतेशाम की इन हरकतों से डरकर किशोरी ने मार्केट जाना तक बंद कर दिया था। पिता ने बताया कि जब उन्होंने एहतेशाम अली के पिता से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि उनके बेटे ने ही लड़की का अपहरण किया है और उसका धर्मांतरण कराया जाएगा।

इस मामले में दिघलबैंक थाना में 8 अक्टूबर को प्राथमिकी संख्या 194/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने बीती रात किशोरी को दिघलबैंक क्षेत्र से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि किशोरी का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments