राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र के आधार पर नौकरी पाने की कोशिश करने वाले एक युवक के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सीनियर सेक्शन ऑफिसर के पद पर फर्जी योगदान देने पहुंचे मुजफ्फरपुर के युवक के खिलाफ सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विभागीय प्रधान सचिव सीके अनिल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : बिहार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कुंदन कृष्णन बने DG; अवकाश कुमार सहित कई IPS अधिकारी बने DIG
ऐसे खुला जालसाजी का खेल
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर भादसों निवासी विपिन कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार राजस्व एवं भूमि सुधार विभागके पटना स्थित कार्यालय पहुंचा था। उसने पत्रांक 465/वि0-56/2025 (दिनांक 17 अक्टूबर 2025) के आधार पर खुद को सीनियर सेक्शन ऑफिसर बताते हुए योगदान देने की बात कही। जब अधिकारियों ने उस पत्र की जांच की, तो वह पूरी तरह फर्जी पाया गया। फर्जी योगदान करने की जानकारी मिलते ही विभाग में पदस्थापित कर्मी ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar : नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्क, कहा- पंचायत और निकाय स्तर पर बिहार को करना होगा मजबूत
दोषियों के खिलाफ की जाएगीकड़ी कार्रवाई
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव संजय कुमार सिंह ने सचिवालय थाना प्रभारी को लिखित पत्र भेजकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी युवक के नेटवर्क की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग केप्रधान सचिव सीके अनिल ने कहा किविभागीय कार्यों में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा और कूटरचना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।