Sunday, January 11, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: मुजफ्फरपुर में खेत के पास मिला 18 फीट लंबा अजगर, इलाके...

Bihar: मुजफ्फरपुर में खेत के पास मिला 18 फीट लंबा अजगर, इलाके में मचा हड़कंप; वन विभाग रेस्क्यू में जुटा

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलाबपट्टी पंचायत के हिम्मत पट्टी गांव में खेत के पास झाड़ी में एक विशालकाय अजगर देखे जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण अजगर बाहर निकल आया।

ग्रामीणों की नजर अचानक खेत के पास कुंडली मारे अजगर पर पड़ी, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और अपने मोबाइल फोन से अजगर की तस्वीरें व वीडियो बनाने लगे।

पढ़ें:पूर्णिया साइबर पुलिस का अलर्ट: हैप्पी न्यू ईयर संदेश के पीछे छिपा हो सकता है ठगी का जाल, रहें सावधान!

स्थानीय लोगों के अनुसार अजगर की लंबाई करीब 16 से 18 फीट बताई जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई और रेस्क्यू की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल अजगर शांत अवस्था में है और किसी प्रकार के खतरे की सूचना नहीं है। सुरक्षा को लेकर ग्रामीण सतर्क हैं और वन विभाग के रेस्क्यू का इंतजार किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments