राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आवास पर आज उस वक़्त अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया। राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास में जमकर हंगामा किया।यह हंगामामखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए पार्टी कार्यकर्ता कर रहे थे। वे लोग अपने वर्तमानविधायक सतीश दास से नाराज थे और इसी बात की शिकायत करते हुए लालू प्रसाद यादव सेवर्तमानविधायक सतीश दास को दुबारा टिकट देने से मना कर रहे थे।नाराज़ कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक सतीश दास को आगामी चुनाव में दोबारा टिकट नहीं देने की पुरज़ोर मांग की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक सतीश दास ने न केवल क्षेत्र के विकास के कार्यों को अनदेखा किया है, बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं की सुध भी नहीं ली। इस वजह से राजद के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी।
राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे लोग नारेबाजी करते हुए लालू यादव के आवास के भीतर तक पहुंच गए और उन्होंने उनसे अपनी शिकायत की।उन्होंने लालू प्रसाद यादव से शिकायत करते हुए कहा कि सतीश दास को किसी भी क़ीमत पर टिकट नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जनता और समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। बिहार विधान सभा चुनाव से पहले राजद कार्यकर्ताओं का अपने विधायक के प्रति विरोध से फिलहाल चर्चा का विषय है।



