अप्रैल 2023, पुणे (उंद्री-पिसोली रोड): एक चलते हुए BMW X1 में रात के समय अचानक आग लग गई। चूंकि फायर ब्रिगेडकर्मी हरसद येवले (जो ऑफ-ड्यूटी थे) ने पास के पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लेकर आग बुझाई, इसलिए कोई जान की हानि नहीं हुई। अधिकारीयों ने बताया कि कार बहुत क्षतिग्रस्त हुई, आग का कारण जांचा जा रहा है।
जुलाई 2023, चेन्नई (क्रॉम्पेट): सवेरे के समय एक BMW कार क्रोमपेट इलाके में चलते हुए अचानक धुआं छोड़ने लगी और फिर आग पकड़ ली। चालक गाड़ी रोक कर बाहर निकल गया, लेकिन कार कुछ ही मिनटों में पूरी जल गई। यह घटना लगातार बारिश के बीच हुई थी।
दिसंबर 2023, हैदराबाद (सचिवालय के पीछे): एक BMW लग्जरी कार सचिवालय भवन के पीछे पार्क थी जब अचानक उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। और पुलिस-प्रशासन मामले की जांच की बात कर रहे थे।
दिसंबर 2024, मुंबई (जोगेश्वरी ब्रिज): एक चलते हुए BMW कार अचानक आग की लपटों में बदल गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह धू-धू कर जल गई। घटना को समाचार एजेंसी ANI ने कवर किया। चालक और यात्री भाग कर सुरक्षित रहे।
अगस्त 2025, मुंबई (कांदिवली वेस्ट): एक बैंक के बाहर पार्क की गई BMW कार में बीच सड़क पर आग लग गई, लेकिन चालक समय रहते कार से निकली। फायर ब्रिगेड ने 15 मिनट में आग बुझाई। यह घटना भी ऐसी ही अचानक आग का उदाहरण है।
जनवरी 2024, पंजाब (जलंधर-अमृतसर हाईवे): फेयर फार्म रिज़ॉर्ट के पास पार्किंग में लगे आग ने पाँच महंगी कारों (BMW, Audi सहित) को चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने संदेह व्यक्त किया कि एक शॉर्ट-सर्किट की वजह से पहले एक गाड़ी में आग लगी और फिर आस-पास खड़ी अन्य लग्जरी कारों में भी फैल गई।
नवम्बर 2023, गुरुग्राम (NH-8): एक Jaguar F-Pace SUV चलते हुए गुरुग्राम-मानेसर हाईवे पर आग की लपटों में घिर गया। ड्राइवर ने जब बोनट से धुआं निकलता देखा तो सड़क के किनारे गाड़ी रोककर बाहर निकला। कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई। अधिकारी आग की वजह की जांच में जुट गए।
अक्टूबर 2025, चंडीगढ़ (कार कार्यशाला): चंडीगढ़ के मक्खन माजरा इलाके में एक वर्कशॉप में भीषण आग फैलने से लगभग 20 लग्जरी वाहन – BMW, Jaguar, Land Cruiser, Mercedes, Range Rover पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।
ये सभी घटनाएं (BMW और अन्य लग्जरी ब्रांड सहित) दिखाती हैं कि भारत में भी महंगी गाड़ियां हादसे और तकनीकी खराबी की वजह से जल सकती हैं।
यह भी पढ़ें -EV:ठंड के मौसम में इलेक्ट्रिक कारों पर क्या असर पड़ता है? सर्दी में ईवी चलाने की असली चुनौती



