इन दिनों सिनेमाघरों में कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में चल रही हैं। शनिवार के दिन कई फिल्मों को वीकएंड का फायदा मिला तो कई फिल्मों को इसका फायदा नहीं मिला। इस दिन ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की कमाई बीते दिन के मुकाबले रही, वहीं ‘एनाकोंडा’ की कमाई घटी है। ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ और ‘धुरंधर’ की कमाई बढ़ी है। आइए जानते हैं सभी फिल्मों का कलेक्शन।
Trending Videos
2 of 5
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
– फोटो : एक्स
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अदाकारी वाली रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ शनिवार को वीकएंड का फायदा नहीं उठा सकी। शनिवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई। पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म का कुल कलेक्शन 18.25 करोड़ रुपये हो गया है।
3 of 5
एनाकोंडा
– फोटो : एक्स
‘एनाकोंडा’
‘एनाकोंडा’ ने शनिवार को भी कुछ खास नहीं किया। तीसरे दिन फिल्म ने एक करोड़ रुपये की कमाई की। ओपनिंग डे पर इसने 1.6 करोड़ रुपये से खाता खोला था। 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 3.40 करोड़ रुपये हो गया है।
लंबे बाल रखने से लेकर कॉलर में चश्मा लगाने तक, सलमान खान ने सेट किए कई ट्रेंड, नौजवानों ने खूब की नकल
4 of 5
फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’
– फोटो : X
‘अवतार: फायर एंड ऐश’
हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने शनिवार को वीकएंड का फायदा उठाया। नौवें दिन इसने 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पहले दिन 19 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 126.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
5 of 5
‘धुरंधर’ ट्रेलर रिलीज
– फोटो : अमर उजाला
‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। 23वें दिन इस फिल्म ने 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म ने 668 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसी तरह फिल्म की कमाई जारी रही तो जल्द ही यह 700 करोड़ रुपये कमा लेगी।