Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBSEB Sakshmta Result 2025: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 33 फीसदी परीक्षार्थी...

BSEB Sakshmta Result 2025: सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 33 फीसदी परीक्षार्थी ही पास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (CTT) 2025 के चौथे चरण का परीक्षाफल जारी कर दिया। यह परीक्षा कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित की गई थी।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सक्षमता परीक्षा का परिणाम समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा में शामिल शिक्षक अभ्यर्थी अपने लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 से 27 सितंबर 2025, 12 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 4,932 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह परीक्षा का कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 33.02 प्रतिशत रहा है।

जानिए वर्गवार परिणाम

  • कक्षा 1 से 5 की परीक्षा में 13,726 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4,182 शिक्षक सफल हुए हैं। इस वर्ग में सफलता प्रतिशत 30.47 रहा।
  • कक्षा 6 से 8 में 387 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 266 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ग का उत्तीर्णता प्रतिशत 68.73 रहा।
  • कक्षा 9 से 10 में कुल 592 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 354 शिक्षक सफल रहे। इस वर्ग में सफलता प्रतिशत 59.80 रहा।
  • कक्षा 11 से 12 की परीक्षा में 231 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 130 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ग का सफलता प्रतिशत 56.28 रहा।

महिला शिक्षकों की भागीदारी अधिक

सक्षमता परीक्षा में कुल 14,936 शिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें 8,501 महिला शिक्षिकाएं और 6,435 पुरुष शिक्षक शामिल थे। परिणाम के अनुसार 2,725 महिला शिक्षिकाएं और 2,207 पुरुष शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं।

पटना में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन

सक्षमता परीक्षा (CTT) 2025 (चतुर्थ) का आयोजन पटना स्थित बापू परीक्षा परिसर के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर किया गया था। प्रत्येक पाली की अवधि 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित थी। परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें भाषा से 30, सामान्य अध्ययन से 40 और संबंधित विषय से 80 प्रश्न शामिल थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि जारी किया गया परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक (प्रोविजनल) है। परीक्षाफल जारी होने के बाद सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाएगी। काउंसलिंग से संबंधित विस्तृत सूचना शिक्षा विभाग अलग से जारी करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments