Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBurning Train : जनसेवा एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग, नाबालिग...

Burning Train : जनसेवा एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग, नाबालिग यात्री बुरी तरह झुलसा

सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार शाम जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14618) के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की बोगी नंबर 247271NR में एक 15 वर्षीय किशोर मोबाइल चार्ज कर रहा था और मोबाइल अचानक फट गया। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और सुपौल जिले का निवासी यह किशोर आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। हालांकि, स्थानीय लोगों और रेलवे स्टाफ की सूझबूझ से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के कारण ट्रेन स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रुकी रही।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: पटना में सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभा, लोगों को लालू-राबड़ी राज की दिलाई याद

चार्जिंग के दौरान फटा मोबाइल, मच गई अफरातफरी

घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि आग लगने की मुख्य वजह मोबाइल चार्ज करना था। ट्रेन में सवार सुपौल जिले के डुमरी निवासी शत्रुधन पासवान का पुत्र सत्यम कुमार (15) अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाए था। चार्जिंग के दौरान मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे बोगी में तुरंत आग फैल गई। परिजनों का कहना है किसत्यम छठ पर्व मनाने के लिए अंबाला से अपने गांव के ग्रामीणों के साथ घर लौट रहा था। आग की लपटों की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Election: ‘मेरी उम्र भले ही कम, लेकिन जुबान पक्की है’, पारू में मंच से तेजस्वी बोले; जानें और क्या कहा?

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची बड़ी घटना

ट्रेन में आग लगने की खबर से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन को तुरंत स्टेशन पर रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने भी अपने अग्निशमन उपकरण की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया। वहीं स्थानीय अग्निशमन की भी गाड़ी स्टेशन पहुंची। आग पूरी तरह शांत होने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना के संबंध मेंस्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अचानक एक बोगी में आग लग गई थी। घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। रेलवे ने सभी सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को लगभग 1 घंटे बाद सहरसा स्टेशन के लिए आगे रवाना कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments