Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsChhath Mahaparva 2025: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का...

Chhath Mahaparva 2025: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का शुभारंभ, जानिए पटना में कैसी है तैयारी


लोक आस्था का सबसे महान पर्व छठ आज से नहाए खाए के साथ प्रारंभ हो गया।छठ महापर्व में श्रद्धालु उनकी आराधना करते हैं और विशेष तौर पर सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन नहाय खाय से होती है। पंचमी को खरना, षष्ठी को डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देकर व्रत समाप्त होता है। इस चार दिवसीय त्योहार में सूर्य और छठी मैय्या की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत करना बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटे तक रखा जाता है। छठ मैया की भक्ति में समर्पण, पवित्रता और अनुशासन का विशेष महत्व है। पटना समेत बिहार के सभी जिलों में छठ को लेकर सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी है।

Chhath Puja 2025 Live:आज से आस्था का महापर्व छठ आरंभ,जानें नहाय-खाय के नियम, विधि और महत्व




Trending Videos

2 of 6

पटना में छठ घाटों की तैयारी करते डीएम त्यागराजन।
– फोटो : अमर उजाला


छठ का इतना महत्व क्यों है?

ज्योतिष-कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित अरुण कुमार मिश्रा के अनुसार,यह लोक आस्था का महापर्व है। मतलब, यह बिहार और पूर्वांचल के लोगों की आस्था का प्रतीक है। आस्था पर न तो सवाल किया जा सकता है और न ही इसका कोई जवाब हो सकता है। जहां तक महत्व का सवाल है तो यह प्रकृति को चलाने वाले सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। यह देवी कात्यायनी से आशीर्वाद मांगने का पर्व है। छठ दिखाता है कि जिसका अंत है, उसका उदय भी होगा।

यह भी पढ़ें…


3 of 6

जेपी सेतु घाट।
– फोटो : अमर उजाला


दानापुर से पटना सिटी तक 109 घाट तैयार

छठ घाट पर जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है।पटना में दानापुर से पटना सिटी तक 109 छठ घाट तैयार किए गए हैं।राजधानी के 109 गंगा घाटों, 63 तालाबों और 45 पार्कों में महापर्व हो रहा है। इनमें मुख्य रूप से कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट, दीघा घाट, जेपी सेतु घाट, दीघा पाटलिपुल घाट, मीनार घाट और गाय घाट पर काफी भीड़ उमड़ने वाली है। पटना में दानापुर से दीदारगंज तक 30 किमी हिस्से में गंगा घाटों पर 25 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देंगे। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। घाटों पर महिला व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, सुरक्षा को लेकर वाच टावर, शौचालय, पीने के पानी, मेडिकल कैंप, भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह माइक, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है। पार्किंग से गंगा घाटों की दूरी 200 से 500 मीटर है।पटना के जिलाधिकारी त्याग राजन और वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा लगातार छठ घाटों पर भ्रमण करके सभी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


4 of 6

पटना में खतरनाक छठ घाट।
– फोटो : अमर उजाला


किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पटना में छठ घाट पर सुरक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी जगह पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर ली गई है। महिला, पुरुष पुलिस बल के साथ-साथ गस्ती पार्टी, पैदल लाठी पार्टी और पेट्रोलिंग गाड़ी को भी लगातार पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया है। कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सभी घाटों पर वॉच टावर भी लगाए गए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी समस्या के लिए पुलिस से संपर्क करें।


5 of 6

जेपी सेतु के पास बना 93 नंबर घाट।
– फोटो : अमर उजाला


जिला प्रशासन की ओर सेश्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए पटना के शहरी क्षेत्रों में नदी घाटों पर उपलब्ध करवाई गईंसुविधाएं…

  • अस्थायी शौचालयों- 552
  • अस्थायी यूरिनल- 450
  • नलों- 185
  • पानी का टैंकर- 50
  • चापाकल- 37
  • सबमर्सिबल मोटर एवं PVC टैंक- 20
  • अस्थायी चेंजिंग रूम- 400
  • यात्री शेड-13
  • नियंत्रण कक्ष-112
  • सहायक नियंत्रण कक्ष- 13
  • वाच टावर- 171


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments