Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsCrypto: क्या ट्रंप के लाडले बैरन ने भेदिया कारोबार से पैसे कमाए?...

Crypto: क्या ट्रंप के लाडले बैरन ने भेदिया कारोबार से पैसे कमाए? टैरिफ संकट के बीच क्रिप्टो शॉर्ट करने के आरोप

क्रिप्टो की दुनिया में एक खबर ने बवाल मचा दिया हैऔर इसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटेबैरन ट्रंप का नाम शामिल है। 10 अक्तूबर को चीन पर 100% टैरिफ लगाने के ट्रंप के फैसले से महज कुछ घंटे पहले अमेरिका मेंलाखों डॉलर मूल्य का एक बिटकॉइन शॉर्ट किया गया। इस फैसले के तुरंत बादबिटकॉइन कीमतें फिसल गईं।जिस व्यक्ति ने यह शॉर्ट किया थाउसे कथित तौर पर 16 करोड़ से 20 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ। उस ट्रेडर की पहचान अब तक जाहिर नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ट्रेडर और कोई नहींबैरन ट्रंप हैं।

ट्रंप के सबसे छोटे बेटे के क्रिप्टो ट्रेडिंग में शामिल होने की पिछली रिपोर्टों के बीच इस अटकलबाजीको बल मिला है। कई लोगों का मानना है कि यह ट्रंप परिवार का कोई करीबी था जिसे नीतिगत फैसले की जानकारी लीक की गई थी। लेकिन, अभी तक ऐसी कोई पुष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिससेपता चले कि बैरन ट्रंप इस सौदे में शामिलनहीं थे। दूसरी ओर, जिन्ना नाम के एक यूजर ने बिटकॉइन सौदे के पीछे खुद को वह ट्रेडर बताया।उसने दावा किया किइस सौदे में ट्रंप के परिवार की कोई संलिप्तता नहीं थी।

गौरतलब है कि ट्रंप की घोषणा के बाद क्रिप्टो बाजार में भूचाल दिखा। सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी गई। बिटकॉइन $1,25,000 से गिरकर $105,000 पर आ गया। हालांकि, सोमवार को बाजाार खुलते ही इनकी कीमतों में अचानक उछाल आया।

ट्रंप के टैरिफ निर्णय के बाद बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट

चीन पर टैरिफ के एलान के बाद क्रिप्टो बाजार में हाल के समय में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान बिटकॉइन 8.4% तक फिसल गयाऔर सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी प्रभावित हुईं। क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म कॉइनग्लास ने बताया कि शुक्रवार को 16 लाख व्यापारियों ने अपनी पोजीशन बेच दी। इससे एक बार में ही बाजार से 7 अरब डॉलर का सफाया हो गया। इस गिरावट का सबसे अधिक असर एक्सआरपी पर पड़ा और यह 22.85% तक फिसल गया। इथेरियम में 5.8% और बिनेंस कॉइन में 6.6% की गिरावट दर्ज की गई।

गिरावट के बाद अपनी लेम्बोर्गिनी में मृत मिले क्रिप्टो निवेशक

कई यूक्रेनी मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, यूक्रेनी क्रिप्टो निवेशक और कोस्त्या कुडो के नाम से मशहूर ब्लॉगर, कॉन्स्टेंटिन गैलिश क्रिप्टो बाजार में गिरावट के बाद बीते शनिवार कीव के ओबोलोन जिले में अपनी लेम्बोर्गिनी के अंदर मृत पाए गए। 32 वर्षीय गैलिश की मौत क्रिप्टो बाजार में हाल में हुई सबसे बड़ी गिरावट के महज एक दिन बाद हुई। चीन पर अमेरिका की ओर से 100 टैरिफ लगाने के एलान के बाद वैश्विक क्रिप्टोकरेंस बाजार लुढक गया। बिटकॉइन, एथेरियम और अन्य प्रमुख डिजिटल संपत्तियों में भारी गिरावट दिखी।

गैलिश के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर इस खबर की पुष्टि की गई है। चैनल पर बताया गया है अधिकारी उनकी मौत की परिस्थितियों की सक्रियता से जांच कर रहे हैं। हालांकि अभी तक मौत के सटीक कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। न्यूयॉर्क पोस्ट ने क्रिप्टो बाजार के एक सामुदायिक मंच बिनेंस स्क्वायर के हवाले से बताया कि गैलिश की मौत आत्महत्या से हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments