रणवीर सिंह लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर अपनी दमदार वापसी करने जा रहे हैं और उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर उत्साह चरम पर है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह स्पाई-एक्शन ड्रामा रिलीज से पहले ही कई वजहों से सुर्खियों में रहा- कानूनी चुनौतियां, लंबी रनटाइम, रिकॉर्डतोड़ बज और अब प्रेस शो के रद्द होने की खबरें भी इन्हीं में शामिल हो गई हैं।
तकनीकी समस्या के चलते रद्द हुए शोज
गुरुवार को कई सिनेमाघरों से जानकारी आई कि तकनीकी समस्या के चलते प्रेस शो कैंसल कर दिए गए हैं। इसके बाद फिल्म देखने आए लोगों में काफी नाराजगी देखी गई, हालांकि फिल्म को लेकर आश्वासन दिया गया कि रिलीज होने के बाद शो सामान्य रूप से जारी रहेंगे।



