Dolo 650 in hindi,Dolo 650 uses in hindi, Dolo 650 Side effects in hindi

Dolo 650 in hindi - इन दिनों लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाज़ार में डोलो 650 (Dolo 650) की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। Dolo 650 का प्रयोग मुख्य रूप से बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है।

Dolo 650 in hindi

Dolo 650 in hindi – इन दिनों लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाज़ार में डोलो 650 (Dolo 650) की डिमांड कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। Dolo 650 का प्रयोग मुख्य रूप से बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द जैसी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है।

Dolo 650 का प्रयोग और भी कई तरह की बीमारियों में किया जाता है जिसके विषय में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे।

क्या है Dolo 650 Tablet

Dolo 650 in hindi-Dolo 650 माइक्रो लैब्स द्वारा निर्मित एक Tablet है जिसमे पैरासिटामोल 650 mg की मात्र में उपलब्ध रहता है। आमतौर पर इसका सेवन बुखार, सर दर्द, बदन दर्द के साथ हीं कई अन्य प्रकार के दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह से किया जाता है।

Dolo 500mg, 650mg और 1000mg के पावर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।   

Dolo 650 uses in hindi

Dolo 650 uses

बुखार –  Dolo 650 के मुख्य उपयोगों में से एक है शरीर के बढ़े हुए ताप को नियंत्रित कर बुखार से पीड़ित रोगी को राहत पहुंचाना।

दर्द निवारक दवा के रूप में – Dolo 650 Tablet का प्रयोग अलग-अलग मरीजों को कई प्रकार के दर्द से राहत दिलाने के लिए भी किया जाता है।

बदन दर्द,सर दर्द के अलावे इस दवा का उपयोग जोड़ो के दर्द से राहत दिलाने में, दाँत दर्द से राहत पहुंचाने में, माइग्रेन, नर्भ पेन , महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाली पीड़ा मे, प्रसव पीड़ा, और मांसपेशियों के दर्द जैसी समस्याओं से राहत पहुंचाने के लिए Dolo 650 का प्रयोग  किया जाता है।

Dolo 650 काम कैसे करता है?

Dolo 650 शरीर के अंदर उन रासायनिक संदेशवाहकों (Chemical messengers) को मस्तिष्क तक पहुँचने से पहले हीं रोक देते हैं जो मस्तिष्क को शरीर की पीड़ा का संदेश पहुंचाने का कार्य करते हैं।

Dolo 650 in hindi– अब जबकि आपके ब्रेन तक यह बात हीं नहीं पहुंचेगी की आप किसी वाइरस या जीवाणु द्वारा  इन्फ़ैकशन के शिकार हो गए हैं, या आपको कोई तकलीफ है तब आपका मस्तिष्क ना हीं आपके शरीर के तापमान को उस जीवाणु या वायरस को मारने के लिए बढ़ाएगा और न हीं आपको बुखार आएगा, ठीक इसी प्रकार यह उन Chemical messengers को भी मस्तिष्क तक पहुँचने से पहले हीं रोक देता है जो आपको दर्द या पीड़ा में होने का संदेश आपके ब्रेन को भेजने का काम करते हैं।

Dolo 650 Side effects in hindi

Dolo 650 का कोई गंभीर Side effects अब तक नहीं देखा गया है। ज़्यादातर मामलों में यदि कुछ मामूली side effects अगर होता भी है तो आपका शरीर उसे एडजस्ट कर लेता है। यदि Dolo 650 के कुछ कॉमन side effects की बात करें तो वह है

  • पेट दर्द
  • उल्टी
  • सर चकराना
  • कब्ज़
  • कमजोरी महसूस होना
  • ब्लड प्रैशर सामान्य से कम हो जाना
  • बेचैनी 

Dolo 650 का सेवन करना ऐसे तो सुरक्षित माना जाता है लेकिन मेरी राय यही है कि आप अपने डॉक्टर कि सलाह लेकर हीं Dolo 650 का सेवन करें।

Dolo 650 benefits’ in Hindi

Dolo 650 के सेवन का मुख्य लाभ है शरीर के अनियंत्रित ताप से राहत यानि कि बुखार से राहत पहुंचाने के लिए Dolo 650 एक कारगर दवा है।

इसके अतिरिक्त सर दर्द, बदन दर्द, और भी अन्य कई प्रकार के दर्द से राहत दिलाने में Dolo 650 बहुत ही कारगर दवा है।

Dolo 650 Dosage in Hindi

Dolo 650 का dosage मरीज के उम्र और वजन के हिसाब से निर्धारित किया जाता है। सामान्यतः डॉक्टर एक वयस्क के लिए 500mg से 1000mg 4 से 6 घंटे के अंतराल पर और एक दिन में अधिकतम 4000mg सेवन करने का सलाह देते हैं। यहाँ मरीज कि अवस्था देखते हुए डॉक्टर द्वारा Dolo की मात्रा निर्धारित कि जाती है।

वहीं गर्भवती महिलाओं को हमेशा डॉक्टर कि सलाह लेकर हीं Dolo का सेवन करना चाहिए।

Dolo 650 का सेवन कैसे करें ?

Dolo 650 in hindi– Dolo 650 आमतौर पर भोजन के बाद पानी के साथ निंगलने वाली Tablet के रूप में लिया जाता है। यदि तकलीफ ज्यादा है तो 4 से 6 घंटे के अंतराल पर इसे लिया जा सकता है। एक दिन में एक वयस्क को 4000mg (डॉक्टर के सलाह से) से ज्यादा Dolo 650 का सेवन नहीं करना चाहिए।

Dolo 650 का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

यदि आपका शरीर किसी भी प्रकार के एलर्जी के प्रति अति संवेदनशील है तो Dolo 650 के सेवन से पहले किसी डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें।

आपने अल्कोहलिक पेय पदार्थो का सेवन किया है तो Dolo 650 का सेवन नहीं करें।

आपको किडनी, लिवर, हृदय, अस्थमा या श्वसन संबन्धित विकार,रक्त विकार से संबन्धित कोई गंभीर रोग है तब डॉक्टर के परामर्श से हीं Dolo 650 का सेवन करें।

Substitutes of Dolo 650 in hindi

अगर किसी कारणवश Dolo 650 आपको उपलब्ध नहीं हो सके तब आप Dolo 650 के दूसरे निम्नलिखित विकल्पों का सहारा ले सकते हैं।

  • क्रोसिन 650
  • काल्पोल 650
  • पाराराइट 650
  • पाराफिज्ज650
  • डोलोपर 650
  • पारासिप 650

Dolo 650 की कीमत कितनी है और इसे कहाँ से खरीदें?

Dolo 650 in hindi- Dolo 650 मार्केट में 30रु मे 15 Tablet के पत्ते के साथ उपलब्ध है।

आप अपने निकटतम फार्मेसी की दूकान से या ऑनलाइन इसे खरीद सकते हैं।

Dolo 650 का सेवन खाली पेट नहीं करें। भोजन या नाश्ते के बाद पानी के साथ Dolo 650 को निगल लें।

सामान्यतः Dolo 650 के पहली खुराक और दूसरी खुराक के बीच 4 से 6 घंटे का समयन्तराल रखना चाहिए।

बच्चे के उम्र और वजन के लिहाज से Dolo 650 की मात्रा डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है, बगैर डॉक्टर के परामर्श के बच्चों को इस दावा का सेवन नहीं कराएं।

Dolo 650 का सेवन करने के बाद इसका प्रभाव 6 घंटे तक शरीर में बना रहता है।

जी हाँ, बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिलाएं भी उचित मात्रा में Dolo 650 का सेवन कर सकती हैं।   

Dolo 650 का असर 45 मिनट से 1 घंटे में दिखने लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here