रोहतक की फतेहपुरी कॉलोनी के दोहरे हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। सुमित (21) के पिता विक्की उर्फ वीके का आरोप है कि मनीष (40) उसकी बेटी को तंग करता था। परेशान होकर रेवाड़ी जाकर रहने लगे थे तो वहां भी तंग करना नहीं छोड़ा ऐसे में वे वापस रोहतक आ गए। पहले मनीष ने सुमित को गोली मारी। बचाव में सुमित ने मनीष को फरसा मारा था जबकि मनीष के भाई ने इस बात से साफ इन्कार किया है।
सुमित के पिता ने मनीष के भाई सहित पांच आरोपियों तो मनीष के भाई ने सुमित के माता-पिता, भाई, ममेरे भाई सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पहले मनीष और फिर सुमित के शव का पोस्टमार्टम कराया। चार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। हालांकि अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
Trending Videos
2 of 10
मौके पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोप : मनीष ने रेवाड़ी तक पीछा किया, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी बेटे को गोली
सुमित के पिता विक्की उर्फ वीके ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पल्बंर का कार्य करता है। उसके दो बेटे सुमित, विशाल व एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। पांच साल से पड़ोसी मनीष उसकी बेटी को तंग करता था। परेशान होकर वह परिवार सहित रेवाड़ी जाकर किराये पर रहने लगा। वहां भी मनीष ने पीछा किया। तीन माह बाद वह वापस रोहतक आ गया।
3 of 10
रोहतक पीजीआई में सुमित के परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यहां भी आरोपी उसके बेटों पर आते-जाते कटाक्ष करता था। वे तंग आ चुके थे। एक माह पहले मनीष ने नजदीक पड़ोस में मकान बनाना शुरू किया। इस पर उन्होंने एतराज जताया। इस बात से आरोपी रंजिश रखे हुए था। बुधवार रात करीब 8:30 बजे गली में खड़ा होकर मनीष गालियां देने लगा। उसने विरोध किया तो मनीष के भाई श्याम सुंदर, कल्लू, रवि, रामदास और सरोज उसके साथ कहासुनी व हाथापाई करने लगे।
4 of 10
मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
शोर सुनकर उसका बेटा सुमित घर से बाहर आया जब वह बीचबचाव करने लगा तो मनीष ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर (.32 बोर) से सुमित के सीने में दो गोलियां मार दीं। बचाव में सुमित ने मनीष को चोटें मारीं। घायल सुमित को वे पीजीआई ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
नगर निगम में चालक मनीष के भाई श्यामसुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई व एक बहन हैं। उसके भाई मनीष ने फतेहपुरी कॉलोनी में ही गली के कोने में नया मकान बनाना शुरू किया था। पड़ोसी विक्की इससे खुश नहीं था। इसी रंजिश में विक्की ने अपने बेटे सुमित व विशाल, सुरेंद्र व नरेंद्र, सुमन पत्नी विक्की व विक्की का भांजा अजय व धामड़ गांव के एक युवक सहित करीब 10 लोगों ने बुधवार रात को उसके भाई मनीष पर लाठी, डंडे और फरसे से हमला कर दिया। गर्दन, सिर और चेहरे पर वार किए गए।