BLN: साथियों EPDS Bihar बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के ऑनलाइन पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम की वेबसाइट हैं जहां से आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं, नया राशन कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं, नए राशन कार्ड की सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
हांलांकि ऑनलाइन आधार कार्ड वर्तमान समय में बनना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन बहुत जल्द हहीं epds की वैबसाइट पर आपको यह सुविधा मिलने वाली है। कुल मिलाकर आपके राशन कार्ड से संबन्धित सभी समस्याओं का निदान और जानकारी देने वाली वैबसाइट का नाम है EPDS Bihar।
EPDS से अपना राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | EPDS Bihar Ration card list| EPDS Bihar ration card 2022| epds bihar gov in ration card download| epds bihar gov in district wise लिस्ट कैसे देखें?
Table of Contents
अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र ने epds.bihar.gov.in टाइप करें या इस लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने epds का वेबसाइट ओपन हो जाएगा।

epds के वेबसाइट में अपनी बायीं ओर दिए गए RCMS Report के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया page कुछ इस प्रकार से ओपन होगा।

यहां से आप अपना ज़िला सेलेक्ट कर लें। ज़िला सेलेक्ट करने के बाद show बटन को प्रेस करें । अब आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस नज़र आएगा। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural का चयन करें यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban को चुने।

यदि आप Rural क्षेत्र से आते हैं तो अपने अनुमंडल , पंचायत और अंत में दिए गए लिस्ट में अपने Village को सेलेक्ट करें।
अपना विलेज सेलेक्ट करने के बाद आपके गाँव के सभी कार्ड धारकों का नाम , उनका कार्ड टाइप ,उम्र, लिंग, उनके परिवार में सदस्यों की संख्या के साथ हीं डीलर का नाम भी दिखने लगेगा।
यहां से आप अपना या अपनों का नाम ढूंढ लें और उसपर क्लिक करें। अब आप के सामने आपका राशन कार्ड होगा वह भी कलर फ़ोटो के साथ। कार्ड के नीचे प्रिंट का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करें और PDF फ़ाइल के रूप में इसे सेव कर लें।
ऊपर बताये गए निर्देशानुसार आप किसी का भी राशन कार्ड epds bihar की वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं।
राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?| EPDS Bihar Status
साथियों ऑनलाइन राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए अपने गूगल ब्राउज़र में epds bihar टाइप करें या यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ePDS bihar का वेबसाइट ओपन होगा। स्क्रीन में बांयी तरफ उपर से तीसरे विकल्प RC Print का चयन करें।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां ऊपर की ओर दिए गए Application Status ऑप्शन पर क्लिक करें। अपना ज़िला, अनुमंडल और RTPS काउंटर से दिए गए RTPS संख्या या आवेदन संख्या डालें और अंत में show बटन को प्रेस करें।

अब आपके सामने नीचे की ओर आपका RTPS नंबर, आवेदक का नाम और राशन कार्ड का स्टेटस तीनों हीं दिख जाएगा। इस प्रकार से आप बिहार में अपने राशन कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।
EPDS के राशन कार्ड में लिखे हुए कार्ड टाइप AAY, PHH और Non NFSA का क्या मतलब होता है?
- AAY- Antyodaya Anna Yojna
- PHH- Priority House Holds
- Non-NFSA- Non-National Food Security Act
AAY- AAY राशन कार्ड की श्रेणी में वैसे कार्ड धारक आते हैं जो BPL परिवारों से भी गरीब होते है। पहले AAY टाइप राशन कार्ड उनलोगों को दिया जाता था जिन्हें 2 वक़्त का खाना भी बहुत मुश्किल से मिल पाता था। ऐसे कार्ड धारकों की संख्या लगभग देश की कुल आबादी का 5% था। बाद में AAY कार्ड टाइप में BPL के अंतर्गत आने वाले उन परिवारों की भी जोड़ा गया जिस परिवार की मुखिया विधवा हो, अपंग हो या विकलांग हो या बहुत बीमार हो।
EPDS Bihar से ऑनलाइन राशन कार्ड कैसे बनायें?| epds bihar new ration card apply| epds bihar new ration card 2022
बहुत जल्द हीं EPDS Bihar की वैबसाइट पर ऑनलाइन राशन कार्ड बनना शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। नीचे उपलब्ध की गई सभी जानकारी epds की वैबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने हेतु जारी किए गए डेमो से ली गई है।
EPDS Bihar से ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
- आधार कार्ड की स्कैन कॉपी
- बैंक पासबुक के पहले पेज का स्कैन कॉपी
- आवासीय प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
- परिवार के सभी लोगों का एक ग्रुप फ़ोटो (jpeg या jpg फॉरमेट में साइज 100kb से कम)
- यदि विकलांग हैं तो विकलांगता प्रमाणपत्र का स्कैन कॉपी।
Note- बताये गए सभी डॉक्यूमेंट का साइज 2mb से कम होना चाहिए। Photograph jpeg या jpg फॉरमेट में साइज 100kb से कम होना चाहिए।
epds से online राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको मुख्यतः नीचे बताये गए इन 6 चरणों से गुजरना होगा।
- Registration
- Login
- Add Aplication Details
- Add Member Details
- Upload Documents
- Final Submission
सबसे पहले अपने ब्राऊज़र में epds bihar टाइप करें या यहाँ क्लिक करें। यहां से आप epds के वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। आपके दाहिनी ओर important links लिखा हुआ होगा उसके नीचे rcms online पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको नीचे ब्लू कलर में दो ऑप्शन दिखाई देगा आपको पहला विकल्प चुनना है जिसमे online application user लिखा हुआ होगा।
Online application user पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया window ओपन होगा जहां आपसे लॉगिन id और पासवर्ड मांगा जाएगा। लॉगिन बॉक्स में सबसे नीचे To Register Click Here लिखा हुआ दिखेगा आपको यहाँ click करना है। आपके सामने JVA Online RC Portal नामक एक नया विंडो खुलेगा। यहां आपको ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
EPDS Bihar Registration
रेजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक यानी कि आप अपना पूरा नाम हिंदी और अंग्रेजी में भरें उसके बाद अपना email id और मोबाइल नंबर भरें, और अंत में Get OTP बटन पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल पर छः अंकों का एक OTP आएगा इसे दिए गए बॉक्स में टाइप करें। उसके बाद Validate OTP बटन पर क्लिक करें।
इसके पश्चात आवेदक का आधार नंबर, डिस्ट्रिक्ट पिन कोड भरना है और अंत में आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वह डालें। उसी पासवर्ड को कन्फर्म पासवर्ड वाले बॉक्स में भी भरे।
सबसे लास्ट में एक बॉक्स में कुछ नंबर और लेटर दिया गया होगा जिसे कैप्चा कहते हैं आपको वही नंबर बगल वाले खाली बॉक्स में टाइप करना है। कैप्चा को बॉक्स में टाइप करने के बाद नीचे दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर रेजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मैसेज लिखा हुआ नजर आएगा। उसी मैसेज में आपको अपना लॉगिन Id भी लिखा हुआ दिखेगा जिसे आप लिखकर रख लें। अगर नहीं भी लिखेंगे तो कोई बात नहीं आपके मोबाइल पर और ईमेल id पर भी आपका लॉगिन id आपको भेज दिया जाएगा। इतना करने के बाद आपने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
EPDS Bihar Login

रेजिस्ट्रेशन करने के बाद आपसे लॉगिन करने को कहा जायेगा। अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जो आपने रेजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था वह टाइप करें और नीचे दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करें। आप आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहां से आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

ऊपर दिख रहे अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद न्यू अप्लाई को सेलेक्ट करें। यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban को सेलेक्ट करें यदि ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural को सेलेक्ट करें।
Add Application Details

अब आपको एप्पलीकेशन डिटेल्स भरना है जिसमे आपको अपना नाम, पिता का नाम, ज़िला, ब्लॉक, वार्ड नंबर, जाती, आय, आय का स्रोत, बैंक एकाउंट डिटेल्स वगैरह भरने को कहा जाएगा। सब कुछ सही से भर लें उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सबमिट बटन दबाने के बाद आपको आपका एप्पलीकेशन नंबर मिल जाएगा।
Add Member Details
एप्लीकेशन नंबर मिलने के बाद आपको अपने परिवार के उन सभी लोगों का नाम ऐड करना है जिनका भी नाम आप राशन कार्ड में डलवाना चाहते हैं।
परिवार के उन सभी सदस्यों का आधार नंबर होना अनिवार्य है। सभी मेंबर्स का नाम और उनका कार्ड धारक (परिवार का मुखिया ) से क्या संबंध है यह सभी जानकारी टाइप करने के बाद ok बटन को प्रेस करें।
Upload Documents
Ok बटन प्रेस करने के बाद अब आपको ऊपर बताये गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना है।
डॉक्युमेंट्स उसी फॉरमेट में अपलोड करें जिस फॉर्मेट और साइज में ऊपर बताया गया है।
डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Upload बटन को प्रेस करें।
Final Submission

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारी एक बार चेक कर लें और फिर फाइनल सबमिशन बटन को दबाएं। ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन को फाइनली सबमिट करने के बाद आपको एक स्लीप दिखेगा जिसमे आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी दी गई होगी। इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
तो इस प्रकार आपने ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए सफलता पूर्वक अपना आवेदन कर दिया है। साथियों जैसा की मैंने पहले भी बताया है कि ऊपर दी गई सभी जानकारी ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जो डेमो फॉर्म जारी किया गया है वहाँ से ली गई है। यह संभव है कि इस प्रक्रिया में कुछ परिवर्तन हो या बदलाव हो अगर ऐसा होता है तो हम अतिशीघ्र उसे आपके लिए यहाँ भी अपडेट कर देंगे।
डीलर चालान कैसे डाउनलोड करें?| epds bihar challan download | epds bihar challan download 2022

बिहार में राशन वितरण करने वाले PDS दूकानों के डीलर अपना चालान scm.bihar.gov.in वेबसाइट से download कर सकते हैं। डीलर चालान डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप में scm.bihar.gov.in टाइप करें या इस लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा यहाँ आपको किस माह के लिए चालान चाहिए वह मंथ चुने ,उसके बाद वर्ष, ज़िला, अपना डिपो और अपने दूकान का नंबर या शॉप नंबर चुने। शॉप नंबर चुनते हीं आपको सामने आपका चालान दिख जाएगा।
अब प्रिंट बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट ले लें या फिर इसे सेव कर लें।