गुजरात के भुज में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के गैंगस्टर शहबाज भट्टी के समर्थन में विवादित वीडियो पोस्ट कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से नकली नोट, गांजा और हथियार भी बरामद किए हैं।
विवादित पोस्ट साझा करने का आरोप
भुज के एसपी विकास सुधा ने बताया, ‘हमें सूचना मिली थी कि भुज का एक व्यक्ति पाकिस्तान के गैंगस्टर शहबाज भट्टी से प्रेरित होकर एक इंस्टाग्राम अकाउंट संचालित कर रहा है। युवक इस अकाउंट पर विवादित वीडियो पोस्ट कर रहा था। अकाउंट की जानकारी जुटाने के बाद आरोपी की पहचान की गई। जांच में पता चला कि आरोपी भुज का निवासी है और उसका नाम आफताब खडकी है।’
पुलिस इन कोणों से कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गिरफ्तारी के बाद आफताब को एसओजी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से तलाशी ली तो वहां से नकली नोटों के 181 बंडल, 669 ग्राम गांजा, देश में निर्मित पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी पांच दिन की रिमांड पर है। पुलिस अब इसकी जांच कर रही है कि उसके पास गांजा कहां से आया और किसने इसकी सप्लाई की थी? कहां से उसे नकली नोटों के बंडल मिले? साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी को पाकिस्तानी गैंगस्टर से पैसे मिले या फिर वह सिर्फ उससे प्रेरित होकर सोशल मीडिया अकाउंट संचालित कर रहा था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।’
ये भी पढ़ें-देश में शिक्षा और इलाज कैसे होगा सस्ता:मोहन भागवत ने बताया- सुविधाओं को सबके लिए सुलभ बनाना क्यों जरूरी



