IB ACIO Result 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. गृह मंत्रालय ने इसकी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. उम्मीदवार अब जल्द ही mha.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
IB ACIO परीक्षा देशभर में योग्य उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का अवसर देती है. यह भर्ती परीक्षा देश की सुरक्षा और खुफिया विभाग में काम करने का सुनहरा मौका है. हर साल हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं और देश की सेवा में योगदान देने का सपना देखते हैं.
IB ACIO Result 2025: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले mha.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध IB ACIO 2025 Result लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, इसमें अपने रोल नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
आगे की प्रक्रिया
रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें, क्योंकि आगे के चयन चरण जैसे इंटरव्यू या टाइपिंग टेस्ट के लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी. उम्मीदवारों को घबराने की जरूरत नहीं है और धैर्य बनाए रखना चाहिए क्योंकि आधिकारिक घोषणा जल्द ही होगी. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उम्मीदवार अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
पिछले साल के अनुभव के अनुसार IB ACIO परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के 30 से 45 दिन बाद जारी किया गया था. इसी हिसाब से मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान है कि इस साल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के मध्य तक घोषित किया जा सकता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे mha.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें और रिजल्ट जारी होते ही डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: इन 4 कॉलेजों में होती है एमबीए की सबसे महंगी पढ़ाई, फीस देने में हो जाएंगे कंगाल



