Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsKarwa Chauth 2025 Live: पूजा के लिए रहेगा सिर्फ इतना वक्त, जानिए...

Karwa Chauth 2025 Live: पूजा के लिए रहेगा सिर्फ इतना वक्त, जानिए पूजन मुहूर्त और चंद्र अर्घ्य की सही विधि

03:55 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth Ganesh Aarti: करवा चौथ पर जरुर करें भगवान गणेश की आरती

Karwa chauth Aarti lyrics in Hindi
– फोटो : amar ujala

गणेश जी की आरती

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी

माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी।

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा

लड्डुअन का भोग लगे सन्त करें सेवा॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

अन्धे को आँख देत, कोढ़िन को काया।

बाँझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ।।

‘सूर’ श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।

माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥

03:45 PM, 10-Oct-2025

करवा चौथ माता की आरती

करवा माता की आरती
– फोटो : adobe

करवा माता की आरती

ॐ जय करवा मैया, माता जय करवा मैया

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया

ॐ जय करवा मैया

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी

यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी

ॐ जय करवा मैया।

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती

दीर्घायु पति होवे, दुख सारे हरती..

ॐ जय करवा मैया

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे

गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे

ॐ जय करवा मैया

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे

ॐ जय करवा मैया

03:30 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025 Puja Vidhi At Home: अकेले करवा कैसे बदलें?

अगर आप करवा चौथ की पूजा अकेले कर रही हैं और किसी के साथ करवा बदलने का अवसर नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में महिलाएं माता गौरी के साथ करवा बदलती हैं। इसके लिए आप पार्वती माता की तस्वीर रख सकती हैं या मिट्टी से गौरी माता की छोटी प्रतिमा बनाकर उन्हें पूजन स्थल पर स्थापित कर सकती हैं।

करवा बदलने की प्रक्रिया में, आपको सात बार हाथों को क्रॉस करते हुए करवा घुमाना होता है। इस दौरान आप बोलें:

“ले सुहागन ले करवा, दे सुहागन दे करवा”।

यह प्रक्रिया माता गौरी को साक्षी मानकर पूरी श्रद्धा से करनी चाहिए। पूजा पूरी होने के बाद करवा को दान कर देना चाहिए, जो इस व्रत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

इस तरह अकेले में भी करवा चौथ की पूजा पूरी विधि-विधान के साथ की जा सकती है।

03:09 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025 Puja Vidhi At Home: अकेले करवा चौथ की पूजा कैसे करें?

  • पूजा स्थल पर करवा चौथ कैलेंडर या चौथ माता की छवि लगाएं।
  • कलश में पानी भरें और उसमें सिक्का, सुपारी, हल्दी की गांठ व अक्षत डालें।
  • कलश के ऊपर आम/अशोक के 5–7 पत्ते रखें और मुंह ढककर उस पर अक्षत रखें।
  • कलश के ऊपर घी का दीपक रखें।
  • एक करवा (मिट्टी या तांबे का) लें, उसमें जल भरें और छेद में 4 सींकें लगाएं।
  • करवे में चांदी का सिक्का या अंगूठी डालें, ढककर मुख पर मिठाई रखें।
  • इसी करवे से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है।
  • एक और करवा तैयार करें जिसे दान किया जाएगा (खील, बताशे, मिठाई आदि भरें)।
  • अकेली पूजा करने वाली महिलाएं दो करवे भरती हैंएक अपने लिए, एक माता गौरी के लिए।
  • पूजा स्थान पर छलनी रखें जिससे चांद और पति को देखकर अर्घ्य देना है।

Karwa Chauth Puja Samagari: इन चीजों के बिना अधूरी है करवा चौथ की पूजा, यहां जानें पूजन की संपूर्ण सामग्री

02:51 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth Chand Puja Vidhi: करवा चौथ पर चांद को अर्घ्य देने की विधि

  • पूजा से पहले करवा चौथ की कथा जरूर सुनें।
  • चांद की पूजा के लिए एक थाली तैयार करें जिसमें कलश, रोली और चावल, छलनी, आटे का दीपक, मिठाई रखें।
  • चांद निकलने पर पहले छलनी से चंद्र दर्शन करें।
  • फिर उसी छलनी से पति के दर्शन करें।
  • कलश से चांद को अर्घ्य दें और दीपक दिखाएं।
  • चांद को मिठाई का भोग लगाएं।
  • चंद्रमा की आरती करें।
  • चंद्रमा पर सात बार सीकें (गेहूं की बालियां या चावल) फेंकें।
  • अंत में पति के हाथों से पानी पीकर व्रत खोलें।

02:31 PM, 10-Oct-2025

Chand Ko Arghya Dene Ka Mantra: चांद को अर्घ्य देते समय कौन सा मंत्र बोलें?

ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:

02:18 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ पर चांद न दिखे तो क्या करें?

अगर करवा चौथ की रात बादलों की वजह से चांद दिखाई न दे, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसी स्थिति में, जब आपको पता हो कि अन्य जगहों पर चांद निकल चुका है, तो आप निर्धारित चंद्रोदय के समय पर ही चंद्रमा का मन में ध्यान करें। फिर पूजा की पूरी विधि के अनुसार चंद्र देव को अर्घ्य दें और मन से उन्हें प्रणाम करें। इसके बाद आप व्रत खोल सकते हैं। इस तरह श्रद्धा और भावना के साथ किया गया उपवास भी पूर्ण माना जाता है।

02:01 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth Vrat Breaks: गलती से टूट जाए व्रत तो क्या करें?

  • खुद को दोष न दें ।
  • शिव, पार्वती और चंद्र देव से क्षमा मांगें ।
  • संकल्प दोबारा लें ।
  • शाम की पूजा अवश्य करें ।
  • अगले दिन क्षमा प्रार्थना करें।
  • स्वास्थ्य कारण हो तो क्षमा योग्य है ।
  • पति-पत्नी का भाव सबसे महत्वपूर्ण है।

01:55 PM, 10-Oct-2025

Karwa Chauth 2025 Moon Rise Time: करवा चौथ का चांद कब दिखेगा?

करवा चौथ पर चांद सभी शहरों में रात 8 बजकर 13 मिनट के बाद दिखाई देगा। इससे पहले करवा चौथ की कथा जरूर पढ़ लें।

01:39 PM, 10-Oct-2025

Karva Chauth 2025 Vrat: करवा चौथ का व्रत कैसे रखते हैं?

  • करवा चौथ में निर्जला व्रत रखते हैं।
  • इसमें अन्न और जल का सेवन नहीं किया जाता है।
  • रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर पारण करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments