{“_id”:”6932cc4c5bdeb42afe097c7b”,”slug”:”sachin-tendulkar-three-records-in-danger-virat-kohli-joe-root-put-iconic-milestones-under-threat-analysis-2025-12-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kohli-Root: सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकॉर्ड खतरे में! कोहली और रूट ने ऐतिहासिक आंकड़ों पर बढ़ाया दबाव”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि क्रिकेट की विरासत हैं। हालांकि नए युग के क्रिकेटर्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और जो रूट अपनी काबिलियत से इन रिकॉर्ड्स को चुनौती दे रहे हैं। सवाल यह नहीं कि ये रिकॉर्ड टूटेंगे या नहीं, बल्कि यह है कि जब वे टूटेंगे, तब दुनिया उन्हें कौन सा नया अर्थ देगी।
कोहली, रूट और सचिन तेंदुलकर
– फोटो : ANI/PTI



