शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ हिंदू कैलेंडर के नए वित्तीय वर्षसंवत 2082 की शुरुआत हो गई। मुहूर्त ट्रेडिंग की ओपनिंग के दौरानसेंसेक्स 200 अंक से अधिक मजबूत हुआ है। निफ्टी 25,900 से ऊपर है।विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स 245.90 अंक बढ़कर 84,609.27 पर खुला, निफ्टी 81.70 अंक बढ़कर 25,924.85 पर खुला। मुहूर्त ट्रेडिंग केदौरानइंफोसिस औरस्विगी टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिख रहे हैं।दोपहर एक बजकर 59 मिनट पर सेंसेक्स 146.72 (0.17%) अंकों की बढ़त के साथ 84,510.09 पर जबकि निफ्टी 49.70 (0.19%) अंक चढ़कर 25,892.85 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
दिवाली के मौके पर बाजार में हुआ विशेष ट्रेडिंग सत्र का आयोजन
दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार में विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग 1:45 से शुरू होकर2:45 तक चलेगी। हर साल इस शुभ दिन पर निवेशक लक्ष्मी पूजन के साथ अच्छे भाग्य और समृद्धि की कामना करते हुए ट्रेडिंग करते हैं। इसे भारतीय निवेश समुदाय के लिए अर्थिक नववर्षकी शुरुआत माना जाता है। वहीं, विदेशी मुद्रा बाजार मंगलवार और बुधवार को दिवाली और दिवाली बलिप्रतिपदा के चलते बंद रहेंगे।
किन शेयरों में बढ़त और किसमें दिखी गिरावट?
सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, अदाणीपोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, बीईएल और पावर ग्रिड में बढ़त दर्ज की गई। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयरों में गिरावट दिखी।
व्यापक बाजारों में भी तेजी रही और बीएसई मिडकैप में 162.73 अंक या 0.35 प्रतिशत तथा बीएसई स्मॉलकैप में 511.25 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।सभी क्षेत्रीय सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। इनमें औद्योगिक, सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा सूचकांक शामिल थे।
एशियाई बाजार में दिखी बढ़त
मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे का प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र है जो दिवाली के अवसर पर भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा आयोजित किया जाता है। दिवाली एक हिंदू त्योहार है जिसे निवेश सहित नई शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। दिवाली के के दौरानएशियाई बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। शंघाई का कंपोजिट बेंचमार्क 1.36 प्रतिशत बढ़ा, हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.77 प्रतिशत चढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.24 प्रतिशत और जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 0.15 प्रतिशत बढ़ा। इससे पहलेसोमवार को अमेरिकी बाजार रात भर के सौदों में मजबूती के साथ बंद हुए थे। मंगलवारको 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 411.18 अंक उछलकर 84,363.37 पर बंद हुआ था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 133.30 अंक बढ़कर 25,843.15 पर बंद हुआ था।



