Mukhymantri yuva mahila udyami yojna 2021

Mukhymantri yuva mahila udyami yojna 2021 kya hai

मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना 2021

बिहार सरकार ने बिहार में युवाओं को बढ़ते बेरोजगारी से उबारने के लिए और उन्हे स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में एक नयी योजना की शुरुआत की है जो मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना पार्ट-2 का हीं एक अहम हिस्सा है। यह योजना मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना 2021 के नाम से आरंभ की गई है।

इस योजना का लाभ राज्य के युवाओं के साथ हीं उन महिलाओं को भी मिलेगा जो अपना व्यवसाय या खुद का ब्यापार शुरू करने के लिए इच्छुक हैं। अगर आप भी राज्य सरकार के इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस योजना से जुड़े कुछ बातों को जानना आपके लिए भी आवश्यक है। तो आइए जानते हैं विस्तार से कि क्या है बिहार सरकार की युवा /महिला उद्यमी योजना और कैसे आप इसका लाभ ले सकते हैं ?

क्या है मुख्यमंत्री युवा/महिला उद्यमी योजना

कोरोना के कारण पूरे देश में आम लोगों का ब्यापार और रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ, और बिहार जैसे राज्य जहां दूसरे राज्यों से पलायन करने वाले मजदूर कामगार और युवा सबसे अधिक  संख्या मे अपने घर वापस आए उन युवाओं को अपने ही राज्य में रोकने के लिए पुनर्स्थापित करने के लिए तथा उनके साथ हीं बिहार के अन्य महिलाओं और युवाओं को भी स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए बिहार सरकार ने 2018 में शुरू की गई अनुसूचित जाती/जनजाति उद्यमी योजना के तर्ज पर हीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के युवाओं और महिलाओं के लिए क्रमसह युवा उद्यमी योजना और महिला उद्यमी योजना आरंभ किया है। अब सामान्य और ओबीसी वर्ग के युवा भी अपने खुद का ब्यापार शुरू करने के लिए बिहार सरकार से 10 लाख रु तक की सहाता प्राप्त  कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना के लाभ

अगर आप बिहार के नागरिक हैं और आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है तो आप मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

मुख्यमंत्री महिला/युवा योजना के अंतर्गत अपना खुद का ब्यापार करने के लिए इच्छुक बिहार के युवाओं और महिलाओं को बिहार सरकार की ओर से 10 लाख रु प्रदान किए जाएँगे। 10लाख रु मे से 5 लाख सरकार अनुदान के रूप मे देगी जो इस योजना के लाभार्थियों को वापस करने की आवश्यकता नहीं होगी वहीं महिलाओं को 5लाख रु बिना किसी भी ब्याज के 84 महीने यानि की 7वर्षों के अंदर वापस करने होंगे वहीं इस योजना का लाभ उठाने वाले पुरुषों को शेष 5 लाख रु 1% ब्याज के साथ 84 महीने के अंदर वापस करना होगा।

महिला/युवा उद्यमी योजना के लिए राज्य सरकार का बजट

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा/महिला उद्यमी योजना के लिए कुल 400 करोड़ की राशि का प्रावधान बजट मे किया है। जिसमें से 200 करोड़ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए और 200 करोड़ रु मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के लिए मंजूर किया गया है।

19 अप्रैल 2021 की कैबिनेट की मीटिंग मे दोनों योजनाओं के लिए 200-200 करोड़ रु की मंजूरी कैबिनेट ने प्रदान कर दी है। कैबिनेट के इस निर्णय के साथ हीं अब राज्य के युवाओं और महिलाओं के लिए स्वरोजगार हेतु सरकार से 10 लाख रु प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया है।    

मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना का लाभ कैसे उठाएँ

मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक बिहार के युवा और महिलाएं बिहार सरकार के उद्योग विभाग के वैबसाइट पर आगामी 18 जून 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें

मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उद्योग विभाग 18 जून को नया पोर्टल लॉंच करने जा रहा है। ऐसी संभावना है कि वर्तमान के SC/ST उद्यमी योजना के पोर्टल में हीं सामान्य और OBC वर्ग के महिलाओं और युवाओं का विकल्प जोड़ दिया जाएगा। जिससे सामान्य और OBC वर्ग के महिला और युवा भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ उठा पाएंगे।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना  होगा, इससे पहले उन्हे उद्योग विभाग के वैबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करें।

आपके द्वारा किए गए आवेदन का संबन्धित समिति 15 दिनो के अंदर जांच करेगी जांच करने के बाद उसे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को भौतिक सत्यापन के लिए भेजा जाएगा। जिला उद्योग केंद्र से सत्यापित होने के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से आपको 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आपके द्वारा सौंपे गए प्रोजेक्ट के अनुमानित लागत के अनुसार आपको पहली किस्त दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री महिला/युवा उद्यमी योजना 2021 के लिए जरूरी दस्तावेज़/डौक्क्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र या 10वीं का सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • ईमेल
  • उद्योग का विस्तृत प्रारूप या प्रोजेक्ट
  • कैंसल चेक
  • उद्योग लगाने वाली जगह का पेपर, रेंट अग्रीमेंट या जमीन का कागज।
  • दक्षता प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
  • फोटो  

मुख्यमंत्री युवा/महिला उद्यमी योजना के अंतर्गत लगाए जाने वाले उद्योगों की सूची ।

S.Noसूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के प्रकार
1बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि)
2आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन
3पशु आहार उत्पादन
4मुर्गी दाना का उत्पादन
5तेल मिल (Oil Mill)
6मसाला उत्पादन
7नमकीन उत्पादन
8आइसक्रीम उत्पादन
9जैम/जेली/सॉस उत्पादन
10कार्नफ्लेक्स उत्पादन
11नूडल्स उत्पादन
12दाल मिल
13पापड़ एवं बड़ी उत्पादन
14पाँपकार्न उत्पादन
15आचार, मुरब्बा उत्पादन
16पोहा/चुड़ा उत्पादन
17बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग
18मधु प्रसंस्करण
19फलों के जूस की इकाई
20मखाना प्रोसेसिंग
21मिठाई उत्पादन
22बोतल बंद पानी
23बढ़ईगिरी
24बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई
25बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर
26बेंत का फर्निचर निर्माण
27सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि
28फ्लाई एष ब्रिक्स
29पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री
30सीमेन्ट कंक्रीट पोल
31सीमेन्ट ब्लॉक एवं टाइल्स
32कंक्रीट ह्यूम पाईप
33प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान
34मार्बल कटिंग एवं पोलिशिंग
35डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु
36मच्छर भगाने का टिकिया
37डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन
38हाथ से बना हुआ कागज
39बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई
40केश तेल का उत्पादन
41अगरबत्ती उत्पादन
42मोमबत्ती उत्पादन
43नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन
44प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स
45स्पोर्ट्स जूता
46पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल
47रबड़ का मोहर
48अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण
49कृषि यंत्र निर्माण
50गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
51हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई
52मधुमक्खी का बक्सा निर्माण
53हल्के वाहन के बॉडी निर्माण
54आभूषण निर्माण वर्कशॉप
55रौलिंग शटर
56स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण
57स्टील का फर्नीचर
58स्टील का अलमीरा निर्माण
59एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण
60बिजली पंखा एसेम्बलिंग
61स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग
62कूलर निर्माण
63आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र
64वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट एवं डिजाईनिंग
65डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग
66फ्लैक्स प्रिन्टिग
67कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग
68मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग
69ऑटो गैरेज
70एयर कंडिसन रिपेयरिंग
71टू-व्हीलर रिपेयरिंग
72टायर रिट्रेडिग
73डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग
74बिजली मोटर बाइडिंग
75पलम्बरिंग कार्य
76घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग
77सैलून
78ब्यूटीपार्लर
79ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स
80टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट
81ड्राईक्लीनिंग
82पैथोलोजिकल जाँच घर
83टूरिस्ट टैक्सी
84चाँदी जेवर निर्माण
85पेपर कप एवं प्लेट निर्माण
86प्लास्टिक वेस्टरी-प्रोसेसिंग
87केला रेशा निर्माण
88पत्ता-प्लेट
89रेडिमेड वस्त्र निर्माण
90कसीदाकारी
91बेडसीड, तकिया कवर निर्माण
92मच्छरदानी निर्माण
93चमड़े के जैकेटस निर्माण
94चमड़े के जूता निर्माण
95चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण
96चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
97पीतल/ब्रास नक्कासी
98काष्ठ कला आधारित उद्योग
99पत्थर की मूर्ति निर्माण
100जूट आधारित क्राफ्ट
101लाह चूड़ी निर्माण
102अन्य

18 जून को माननिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री युवा/महिला उद्यमी योजना के लिए पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है। उम्मीद थी की इस योजना से सूबे के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और वे स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बन पाएंगे लेकिन उद्योग विभाग द्वारा जो ऑनलाइन फॉर्म निकाला गया है उसे देखकर और पढ़कर यही समझ में आ रहा है कि यह योजना राज्य के बेरोजगारों के लिए नहीं है बल्कि यह उनके लिए है जो पहले से अपना कोई ब्यापार करते आए हैं और कोरोना महामारी या किसी अन्य कारण से उन्हे ब्यापार में घाटा हुआ है और सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से उन्हें कुछ राहत पहुंचाने कि कवायद कि गई है।

जिस प्रकार से कंपनी के रजिस्ट्रेशन के कागजात और अन्य दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि सरकार कि मंशा बेरोजगार युवक युवतियों को इस योजना से दूर रखने का हीं है। साथियों आप मेरी बात से हतोत्साहित नहीं हो जितने भी दस्तावेज़ मांगे जा रहे हैं आप उन सभी कि ब्यवस्था करें और इस योजना का लाभ उठाने के लिए उद्योग विभाग के वैबसाइट पर जाकर (जिसका लिंक ऊपर भी दिया गया है) फॉर्म अवश्य भरें।

बिहार सरकार के मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना 2021 के विषय में जैसे ही कोई नयी जानकारी आएगी तो उसका अपडेट सबसे पहले प्राप्त करने के लिए बिहरलटेस्ट न्यूज़ के नोटिफ़िकेशन को ऑन कर लें ताकि इस योजना के विषय मे नवीनतम जानकारी आपतक सबसे पहले पहुँच सके।  

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here