पटना जिले के मनेर स्थित टोला गांव के रहने वाली एक महिला के द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति और भैसुर की हत्या करने की साजिश रचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए महिला समेत अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने काफी संख्या में कारतूस, पिस्टल, देसी कट्टा समेत हत्या करने के साजिश में इस्तेमाल करने वाले हथियार को बरामद किया है। इस मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों युवको के द्वारा ऑडियो एवं वीडियो फुटेज दिया गया है। साथ दोनों युवक से पूछताछ में बताया कि महिला में पति और भैसुर की हत्या करने के लिए कहा था। इसके लिए महिला ने हथियार भी दी थी। गिरफ्तार आरोपित सभी मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुलासी टोला गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान हुलासी टोला के विशाल कुमार महिला के प्रेमी, दोस्त कल कुमार और महिला नेहा कुमारी शामिल है। नेहा कुमारी अपने मायके दानापुर के सगुना में रह रही थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक देसी कट्टा, दो पिस्टल, चार मैगजीन और 26 कारतूस बरामद की गई है। इस मामले में सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने बताई की उसे पति व भैसूर के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता है। इसके अलावा महिला का कहना है कि उसके पति केरल में नेवी के हवलदार पद पर तैनात है। इस मामले में बताया जा रहा है कि नेहा इंस्टाग्राम के माध्यम से विशाल से दोस्ती हुई थी। विशाल पहले हैदराबाद में रहकर काम कर रहा था। नेहा ने विशाल से घरेलू विवाद के बारे में बताई व पति और भैंसों की हत्या करने के लिए कही। इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी विशाल को हथियार भी उपलब्ध कराई। वही पुलिस को पूछताछ से बताई की पति और भैसुर हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करते थे। इसी को लेकर लगातार वह परेशान थी। पुलिस की जांच में यह भी मामला सामने में आया कि विशाल और नेहा पिछले 6 महीना से एक दूसरे के संपर्क में थे। नेहा ने पूछताछ में अपनी संलिप्त स्वीकार की और बताया कि आपसी घरेलू विवाद के चलते उसने यह घटना योजना बनाई थी। उसने यह भी बताया कि किसी अन्य व्यक्ति से हथियार खरीद कर अपने प्रेमी विशाल को उपलब्ध कराई। हथियार देने वाले व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है।
Patna Crime News: महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति और भैंसुर की हत्या की साजिश रची, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
RELATED ARTICLES



