Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsPatna Metro Start : कल से पटना मेट्रो दौड़ेगी, फिलहाल तीन स्टेशनों...

Patna Metro Start : कल से पटना मेट्रो दौड़ेगी, फिलहाल तीन स्टेशनों का सफर; सुबह 11 बजे उद्घाटन

Bihar News : अरसे से पटना मेट्रो का इंतजार था। कल से वह ट्रैक पर दौड़ने लगेगी। सुबह 11 बजे उद्घाटन होगा। इसके बाद चुनिंदा लोगों के साथ मेट्रो के सफर की शुरुआत होगी। फिलहाल तीन स्टेशनों की यात्रा होगी।


गांधी मैदान पटना मेट्रो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार

पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत प्रायरिटी कॉरिडोर के तीन स्टेशनों- पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरोमाइल और भूतनाथ का उद्घाटन सोमवार 6 अक्टूबर को हो रहा है। सुबह 11 बजे उद्घाटन के साथ पटना मेट्रो इन तीन स्टेशनों के बीच दौड़ने लगेगी। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम में पहला सफर चुनिंदा लोगों और मीडियाकर्मियों के साथ होगा। इसके बाद आम लोगों के लिए सेवा शुरू करने का एलान किया जाएगा। 29 सितंबर को सीएमआरएस ने डिपो और तीन मेट्रो स्टेशनों का निरीक्षण किया और मेट्रो का ट्रायल रन भी किया। इसके बाद ही परिचालन की अनुमति दी गई।

कला, ज्ञान और संस्कृति की झलक

पटना मेट्रो की शुरुआती रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। मेट्रो की बोगियों पर बिहार की कला, ज्ञान और संस्कृति की झलक दिखाई देगी। कोच पर “पटना मेट्रो” लिखा होगा। इसमें पटना गोलघर, महावीर मंदिर, भगवान महावीर और मधुबनी पेंटिंग जैसी कला का चित्रण किया गया है। तीन कोच वाली मेट्रो में हर कोच में लगभग 300 यात्री यात्रा कर सकेंगे, यानी तीन कोच में प्रति ट्रिप करीब 900 लोग सफर कर सकेंगे।

छह भूमिगत टनल का निर्माण

कॉरिडोर वन में पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबा टनल बनेगा। दूसरा हिस्सा विकास भवन से पटना जंक्शन होते हुए मीठापुर रैंप तक बनेगा। इस कॉरिडोर पर कुल 2565.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें छह भूमिगत स्टेशन और टनल का निर्माण शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments