Monday, November 17, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsPollution: दिवाली के पहले प्रदूषण की स्थिति गंभीर, अगले दो दिनों में...

Pollution: दिवाली के पहले प्रदूषण की स्थिति गंभीर, अगले दो दिनों में गहराएगा सांसों पर संकट

दिवाली के ठीक एक दिन पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गहरा गया है। राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर पहुंच गया है और लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार दोपहर को दिल्ली के आईटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 314 दर्ज किया गया है जो खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। इसी तरह सोनिया विहार में 322, मदर डेयरी पर 250 और आनंद विहार में पीएम 2.5 का स्तर 416 तक पहुंच गया। सुबह 11 बजे के करीब प्रदूषण के उच्च स्तर पर रहने के बाद दोपहर के समय प्रदूषण में कुछ कमी आई। लेकिन इस स्तर ने यह इशारा कर दिया है कि अगले दो दिनों में पटाखों का प्रदूषण हवा में शामिल होने से स्थिति और गंभीर हो सकती है। दिवाली के बाद ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होने का अनुमान है।

Trending Videos

दिल्ली में हवा का स्तर कुछ दिन पहले तक बेहतर बना हुआ था, लेकिन पिछले छः दिन से राजधानी में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब स्तर पर बनी हुई है। शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 254 दर्ज किया गया। दिवाली के एक दिन पहले दिल्ली में औसत तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री के करीब बने रहने का अनुमान है। दिवाली के दिन यानी सोमवार को भी तापमान 33 डिग्री और 22 डिग्री बने रहने का अनुमान है। मंगलवार को निम्न तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है और यह 21 डिग्री तक रह सकता है। बारिश न होने और हवा के तेज बहाव न होने के कारण राजधानी में लोगों को प्रदूषण की गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments