यात्रीगण कृपया ध्यान दें , 10 अक्टूबर से Railway में क्या बदलने वाला है जान लें ।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें , यह वाक्य अपने आप में भारतीय रेल और उसके स्टेशन की पहचान बन चुकी है , तो चुकी यह जानकारी रेल और उसके यात्रियों से संबन्धित है इसलिए अगर मैं आपसे कहूँ की यात्रीगण कृपया ध्यान दें, तो अपने कानों को खड़ा कर ले और ध्यान से पढ़ लें की आगामी 10 अक्टूबर से भारतीय रेल अपने यात्रियों के लिए रिज़र्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है , और वह बड़ा बदलाव यह है की अब यात्री ट्रेन खुलने से 30 मिनट पहले तक ट्रेन मे रिज़र्वेशन करवा सकते हैं ।

आपको बता दूँ की पहले ट्रेन छूटने से 4 घंटा पहले यात्री रिज़र्वेशन चार्ट बनकर तैयार हो जाता था , लेकिन कोरोना काल मे एक दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने से 2 घंटा पहले बनाया जाने लगा अब उसी नियम को बदलते हुए Railway ने दूसरा रिज़र्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले निकालने का फैसला किया है ।

अब आप ट्रेन छूटने से 30 मिनट पहले तक रिज़र्वेशन काउंटर से या ऑनलाइन रिज़र्वेशन करवा सकते हैं । यह नियम 10 अक्टूबर से प्रभावी हो जाएगा ।

इसके लिए Railway रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस-CRIS) सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन करेगा जिसके उपरांत आप ट्रेन छूटने से आधा घंटा पहले तक रिज़र्वेशन की उम्मीद रख सकते है और अगर आप भाग्यशालि रहे तो रिज़र्वेशन पा भी सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here