Saturday, January 31, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsSatish Shah: अंतिम यात्रा पर निकले सतीश शाह, ऑनस्क्रीन बेटों ने दिया...

Satish Shah: अंतिम यात्रा पर निकले सतीश शाह, ऑनस्क्रीन बेटों ने दिया कंधा; रुपाली गांगुली का रो-रोकर बुरा हाल

12:43 PM, 26-Oct-2025

टीकू तलसानिया भी दिखे भावुक

दोस्त सतीश शाह के निधन पर अभिनेताटीकू तलसानिया भी काफी दुखी नजर आए। वो भी श्मशान घाट पहुंचे सतीश को अंतिम विदाई देने के लिए।

12:41 PM, 26-Oct-2025

सभी ने हाथ जोड़कर की प्रार्थना

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्स ने हाथ जोड़कर एक साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

12:39 PM, 26-Oct-2025

जमनादास मजीठिया ने कहा- बिल्कुल ठीक थे

मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता जमनादास मजीठिया ने कहा वो एकदम फिट थे। हम उनसे मिलने आए थे परसो लेकिन मिल नहीं पाए।

12:34 PM, 26-Oct-2025

कई सेलेब्स अंतिम दर्शन करने पहुंचे

इसके अलावा अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, जमनादास मजीठिया समेत कई सेलेब्स भी सतीश शाह को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

12:31 PM, 26-Oct-2025

फिल्ममेकर डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे

सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए निर्देशक डेविड धवन भी श्मशान घाट पहुंचे हैं।

12:23 PM, 26-Oct-2025

श्मशान घाट पहुंचा पार्थिव शरीर

सतीश शाह के अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया है।

12:17 PM, 26-Oct-2025

अनंग देसाई भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे

शो खिचड़ी के बाबूजी यानी अभिनेता अनंग देसाई भी अपने दोस्त सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं।

12:13 PM, 26-Oct-2025

दोस्त को विदा करने पहुंचे नसीरुद्दीन शाह

सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए उनके दोस्त और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी पहुंचे।

12:10 PM, 26-Oct-2025

ऑनस्क्रीन पत्नी और बेटा हुए भावुक

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में पहुंचीं रत्ना पाठक शाह और सुमित राघवन भी काफी भावुक नजर आए।

12:05 PM, 26-Oct-2025

सतीश शाह के अंतिम दर्शन करने के लिए अली अजगर भी पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments