Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsSatna News: दूल्हे पर हक जताने पहुंची प्रेमिका, शादी में मचा बवाल,...

Satna News: दूल्हे पर हक जताने पहुंची प्रेमिका, शादी में मचा बवाल, वधू पक्ष ने मांगा खर्चा और तोड़ दिया विवाह

सतना जिले के मझगवां कस्बे में रविवार रात एक शादी समारोह उस वक्त अचानक हंगामे में तब्दील हो गया, जब एक युवती ने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए मंडप में ही प्रवेश कर हंगामा शुरू कर दिया। इस अप्रत्याशित घटना के कारण न सिर्फ शादी की खुशियां काफूर हो गईं बल्कि दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई। मामला मझगवां के मार्कण्डेय पैलेस का है, जहां यह विवाह समारोह आयोजित किया गया था।

मंडप में रस्में चल रही थीं, तभी पहुंची प्रेमिका
जानकारी के मुताबिक सिरमौर (रीवा) निवासी 18 वर्षीय गायत्री साहू का विवाह मझगवां निवासी रमेश साहू से तय हुआ था। बारात धूमधाम से पहुंच चुकी थी और विवाह की रस्में अंतिम पड़ाव पर थीं। इसी दौरान अचानक मझगवां के रोहनियां गांव की रहने वाली क्रांति नाम की युवती कार्यक्रम स्थल में घुसती हुई आई। युवती ने आते ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया कि “रमेश मेरा प्रेमी है मुझसे शादी का वादा किया था… यह शादी नहीं होने दूंगी। उसकी अचानक एंट्री से मंडप में मौजूद सभी लोग सन्न रह गए। कुछ क्षणों के लिए पूरा माहौल अराजक हो गया। हड़कंप मचते ही दूल्हा पक्ष के लोग उसे समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन युवती ने किसी की बात नहीं मानी।

ये भी पढ़ें-फोन पर तलाक देकर कर रहा था दूसरी शादी, मंडप में पत्नी पहुंची, दूल्हा भागा

तस्वीरें दिखाकर युवती ने लगाया धोखा देने का आरोप
हंगामा बढ़ते देख युवती ने मोबाइल तस्वीरें भी सबके सामने दिखानी शुरू कर दीं। दावा किया कि यह तस्वीरें उसके और दूल्हे रमेश के संबंधों का प्रमाण हैं। उसने आरोप लगाया कि रमेश कई महीनों से उसे शादी का भरोसा देता रहा, लेकिन अचानक दूसरी जगह रिश्ता पक्का कर लिया। युवती की बातें सुनकर दोनों पक्षों में खलबली मच गई। मंडप में बैठे मेहमान भी कुर्सियों से उठकर बाहर जमा होने लगे। कुछ रिश्तेदारों ने दूल्हे से सवाल-जवाब भी किए, लेकिन मामला बिगड़ता ही चला गया।

हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची
मौके की नाजुकता को देखते हुए किसी ने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। कुछ ही देर में मझगवां पुलिस टीम स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती, दूल्हे और दोनों परिवारों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ की। आसपास खड़े लोगों के कारण भीड़ बढ़ती गई, जिससे तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने करीब एक घंटे तक समझाइश देने के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान युवती का परिवार भी वहां आ पहुंचा, जिसने उसके आरोपों का समर्थन किया।

ये भी पढ़ें-एकसाथ जी ना सके, तो ट्रेन के सामने कूदे नाबालिग प्रेमी युगल, घटना से ठीक पहले पोस्ट की तस्वीर

वधू पक्ष ने शादी से किया इनकार, खर्च की मांग उठाई
जब मामला शांत हुआ, तब तक माहौल पूरी तरह बिगड़ चुका था। वधू पक्ष ने स्पष्ट कहा कि इस स्थिति में विवाह आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।
लड़की के परिवार का कहना था कि हम अपनी बेटी का भविष्य किसी अनिश्चित रिश्ते में नहीं बांध सकते, जो लड़का दूसरे संबंधों में उलझा हुआ है, उससे हमारी बेटी की शादी नहीं हो सकती। इसके बाद वधू पक्ष ने विवाह की तैयारियों में हुए खर्च की भरपाई की मांग रखी। करीब देर रात तक चली बातचीत के बाद भी कोई सहमति नहीं बन सकी और वधू पक्ष अपने निर्णय पर अडिग रहा। अंततः यह विवाह वहीं टूट गया।

शादी टूटने के बाद दूल्हा पक्ष में निराशा, लड़की पक्ष में गुस्सा
समारोह स्थल पर देर रात तक दोनों पक्षों में चर्चाएं होती रहीं। दूल्हा पक्ष इस घटना को बदनामी बताते हुए नाराज दिखाई दिया, जबकि लड़की पक्ष युवती द्वारा लगाए गए आरोपों को बेहद गंभीर मान रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments