केंद्रीय अर्धसैनिक बल ‘सशस्त्र सीमा बल’ में सोशल मीडिया को लेकर खासा प्रेम उमड़ रहा है। एसएसबी के सीमांत मुख्यालय ‘लखनऊ’ के आईजी रत्न संजय ‘आईपीएस’ ने गत सप्ताह सेक्टर हेडक्वार्टर गोरखपुर के डीआईजी मुन्ना सिंह को लिखे पत्र में कहा, आपके क्षेत्रक वाली बटालियनों में अफसरों/जवानों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर-इंस्टाग्राम-फेसबुक’ आदि पर तुरंत प्रभाव से एक्टिव करें। ‘एसएसबी’ की हर पोस्ट को अफसर और जवान लाइक, री-पोस्ट, री-ट्वीट अथवा शेयर अवश्य करें। इन निर्देशों को गंभीरता से लें।
सीमांत मुख्यालय ‘लखनऊ’ के आईजी ने अपने पत्र में लिखा, मुझे यह बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके क्षेत्रक मुख्यालय एवं अधीनस्थ बटालियनों के अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा एसएसबी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स, जिसमें इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर पोस्ट की जा रही सामग्री के प्रति अत्यंत उदासीनता देखी जा रही है। अपने पत्र में आईजी ने लिखा, मेरी जानकारी में यह भी आया है कि आपके क्षेत्रक के अधीनस्थ बटालियनों के कार्मिक, बल्कि स्वयं क्षेत्रक मुख्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारी भी, एसएसबी की पोस्ट को लाइक, री-पोस्ट, री-ट्वीट अथवा शेयर नहीं कर रहे हैं। यह निष्क्रियता संगठन की छवि के दृष्टिकोण से अत्यंत निराशाजनक एवं असंतोषजनक है।



