Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsThe Bonus Market News: हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी; शुरुआती कारोबार में...

The Bonus Market News: हरे निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी; शुरुआती कारोबार में US डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर

शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त दर्ज की। हालांकि, बाद मेंएशियाई बाजारों में मजबूत रुझान और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा निरंतर खरीदारी के चलते इनमें तेजी आई।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 22.24 अंक बढ़कर 85,063.69 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी मामूली 16 अंक बढ़कर 26,058.30 पर पहुंच गया। बाद में, बीएसई का बेंचमार्क 105.17 अंक बढ़कर 85,140.33 पर और निफ्टी 35 अंक बढ़कर 26,080.45 पर कारोबार कर रहा था।

बड़ी कंपनियों को कितनानफा-नुकसान

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट और मारुति सबसे बड़े लाभ कमाने वालों में शामिल थीं। हालांकि, अदाणीपोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक पिछड़ने वालों में शामिल थे।

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान का निक्केई 225 इंडेक्स नीचे कारोबार कर रहा था।

बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों का हाल-

सर्वाधिक मुनाफे और नुकसान वालीनिफ्टी की पांच कंपनियां-

पिछले कारोबारी दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सपाट रुख के साथ बंद हुए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 317.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,772.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

गिरावट के साथ बंद हुए थेसेंसेक्स-निफ्टी

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 1.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 61.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 85,041.45 पर बंद हुआ। निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 26,042.30 पर आ गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments