Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsUS: ट्रंप-मादुरो में तनाव बढ़ा, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- पूरी तरह बंद किया...

US: ट्रंप-मादुरो में तनाव बढ़ा, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- पूरी तरह बंद किया जाएगा वेनेजुएला का हवाई क्षेत्र

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता ही जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वेनेजुएला के ऊपर और उसके आसपास का हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट पर वेनेजुएला की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी एयरलाइन, पायलट, ड्रग और मानव तस्करों से कहना चाहता हूं कि कृपया वेनेजुएला और आसपास का हवाई क्षेत्र पूरी तरह बंद मानें।’ ट्रंप का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी अधिकारियों की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी सरकार के खिलाफ बयानबाजी हो रही है।

ये भी पढ़ें:अमेरिका में अफगानी पासपोर्ट पर वीजा जारी करने पर लगी रोक, व्हाइट हाउस पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि यह कदम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा है। वहीं, विशेषज्ञों और मानवाधिकार पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी कि वॉशिंगटन गैरकानूनी मादुरो को सत्ता से हटाने की तैयारी कर रहा लगता है।

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने कैरिबियाई क्षेत्र में एक विमानवाहक पोत तैनात किया है और उन जहाजों पर बमबारी की है जिन पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने इसकी निंदा की है। इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वह जल्द ही वेनेजुएला में ड्रग तस्करों को जमीनी स्तर पर निशाना बनाना शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान:इमरान खान के बेटे ने सरकार से मांगे पिता के जिंदा होने के सबूत, सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

मादुरो ने गुरुवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा कि वेनेजुएला के लोग डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि अमेरिका बहाने बना रहा है और झूठ फैला रहा है, ताकि वह वेनेजुएला में दखल को सही साबित कर सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन मादुरो की सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से दबाव बढ़ा रहा है। हालांकि, इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने वेनेजुएला के समकक्ष से बात की है। शुक्रवार को न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते मादुरो से बातचीत की और अमेरिका में दोनों नेताओं के बीच संभावित बैठक को लेकर चर्चा हुई।अखबार ने कई जानकारों के हवाले से बताया कि फिलहाल ऐसी कोई बैठक तय नहीं है। अगर यह बैठक होती भी है तो यह मादुरो और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच पहली मुलाकात होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments