फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज चैम्पियनशिप 2025 में एक बार फिर शतरंज जगत का ध्यान वर्ल्ड नंबर-एक मैग्नस कार्लसन पर गया, लेकिन इस बार वजह उनकी जीत नहीं, बल्कि हार के बाद दिखी तीखी प्रतिक्रिया रही। दोहा में खेले गए नौवें राउंड में भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी से हार के बाद कार्लसन ने गुस्से में टेबल पर हाथ मारा। यह पल कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Trending Videos
2 of 6
कार्लसन
– फोटो : Twitter
गलती पड़ी भारी
मुकाबले के दौरान कार्लसन से एक बड़ी चूक हो गई, जिसका अर्जुन एरिगैसी ने पूरा फायदा उठाया। ब्लिट्ज जैसे तेज फॉर्मेट में एक छोटी गलती भी मैच का रुख बदल देती है और यही इस मुकाबले में देखने को मिला। हार के तुरंत बाद कार्लसन की प्रतिक्रिया ने एक बार फिर यह दिखाया कि शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा कितनी मानसिक रूप से थकाने वाली होती है।
Magnus drops the queen, loses on time and slams the table 😱#RapidBlitz #NorwayChess pic.twitter.com/KHVwM5azN1
— Norway Chess (@NorwayChess) December 29, 2025
3 of 6
कार्लसन ने आपा खोया
– फोटो : Twitter
पहले भी दिख चुका है ऐसा दृश्य
यह पहला मौका नहीं था जब कार्लसन ने हार के बाद निराशा जाहिर की हो। इसी साल जून में नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के दौरान वह मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश से हार के बाद भी इसी तरह भावुक हो गए थे। लगातार उच्च दबाव में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए भावनाओं पर काबू रखना कितना मुश्किल होता है, यह घटना उसी की मिसाल है।
That moment when World Champion @DGukesh won his game against World no.1 Magnus Carlsen!
वहीं, कार्लसन रैपिड सेक्शन में रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार के बाद उन्होंने गुस्से में हाथ मिलाया, अपना ब्लेजर उठाया और तेजी से वहां से चले गए। बाहर जाते समय उन्होंने पास आई एक कैमरा को भी धक्का दे दिया था।
— ChessBase India (@ChessbaseIndia) December 27, 2025
4 of 6
मैग्नस कार्लसन ने पटका मेज पर हाथ
– फोटो : videograb
रैपिड में शानदार वापसी
दिलचस्प बात यह रही कि ब्लिट्ज में यह घटना उस समय हुई, जब ठीक एक दिन पहले ही कार्लसन ने वर्ल्ड रैपिड चैम्पियनशिप में शानदार सफलता हासिल की थी। उन्होंने ओपन कैटेगरी में अपना छठा वर्ल्ड रैपिड खिताब जीता। इससे पहले वह 2014, 2015, 2019, 2022 और 2023 में यह खिताब जीत चुके हैं। 10.5 अंकों के साथ उन्होंने टूर्नामेंट खत्म किया और विजेता राशि के तौर पर 70,000 यूरो अपने नाम किए।
5 of 6
मैग्नस कार्लसन
– फोटो : Twitter
दबाव में भी जुझारूपन
रैपिड टूर्नामेंट में भी कार्लसन को झटका लगा था, जब वह सातवें राउंड में व्लादिस्लाव आर्तेमिएव से हार गए। इसके बावजूद उन्होंने अंतिम दिन लगातार तीन मुकाबले जीतकर दमदार वापसी की और आखिरी राउंड में अनिश गिरी के खिलाफ ड्रॉ खेलकर खिताब सुनिश्चित किया। आर्तेमिएव 9.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने अहम जीत के दम पर कांस्य पदक जीता।