{“_id”:”68fc8f1c63d4983a270db011″,”slug”:”virat-kohli-unique-celebration-quickly-after-scoring-watch-video-india-vs-australia-3rd-odi-2025-10-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में खाता खोलते ही खुश हुए कोहली, इस तरह मनाया जश्न; देखें वीडियो”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
विराट कोहली
– फोटो : BCCI
विस्तार
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष कर रहे थे। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खाता भी नहीं खोल सके थे। कोहली जैसे ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी के लिए दर्शकों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पहले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले कोहली ने जैसे ही पहली गेंद पर रन लिया दर्शक खुशी से झूम उठी। कोहली भी इससे इतने खुश हुए कि जश्न मनाने से खुद को नहीं रोक सके। कोहली की इस प्रतिक्रिया को देखकर सभी चौंक गए।



