CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से कोर्ट मैनेजर के पद पर वैकेंसी लंबे इंतजार के बाद निकली है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 22 पदों पर भर्तियां होंगी.
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए निकली इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 28 अक्टूबर 2025 तक का समय दिया गया है. इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2026 में होगी. इसमें आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
CGPSC Recruitment 2025: मैनेजर के पद पर करें आवेदन
- सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां ADVERTISEMENT FOR COURT MANAGER EXAM-2025 के लिंक को चुनें.
- अब “Apply Online” पर क्लिक करके नया पंजीकरण करें.
- मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- सभी विवरण भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
CGPSC Recruitment 2025 for Court Manager Post Apply Here
CGPSC Court Manager Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से MBA की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मैनेजमेंट में डिप्लोमा रखने वाले भी आवेदन के पात्र हैं. इसमें 5 साल का अनुभव मांगा गया है. इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 12 के तहत 56,100 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके अलावा सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा.
कोर्ट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है. छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों को 40 साल की उम्र तक आवेदन करने का विकल्प है. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें:क्या है IELTS परीक्षा, सफल होने पर मिलता है विदेश जाने का अवसर



