अलीगढ़ में 17 सितंबर को पूजा शकुन पांडेय के घर पर सियासी जमावड़ा लगा था। जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। इस भीड़ में अभिषेक गुप्ता की हत्या में शामिल रहे फजल और आसिफ भी थे। पूजा ने इस दौरान इन दोनों को यह भी बता दिया था कि उसके संबंध बड़े-बड़े लोगों से हैं, लिहाजा वह उन पर आंच नहीं आने देगी। पुलिस की पूछताछ में इन बातों का गिरफ्तार शूटरों ने खुलासा किया है।
गांधी पार्क के बी-दास कंपाउंड परिसर में रहने वाली पूजा शकुन पांडेय व अशोक पांडेय समय-समय पर धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं। सुपारी लेने वाला शूटर फजल पिछले 7-8 वर्ष से दोनों को करीब से जानता है।
2 of 16
पूजा शकुन पांडेय के घर पर तर्पण कार्यक्रम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
मगर जब बात हत्या की आई और उसका साथी आसिफ भी इसमें शामिल हुआ, तब तमाम सवाल शूटरों की ओर से उछाले गए। उन्हें समझाया गया कि किस तरह सीसीटीवी से बचना है। किस तरह मोबाइल का प्रयोग घटना वाले दिन नहीं करना है। साथ में यह भी समझाने का प्रयास हुआ कि उनकी सत्ताधारी तमाम नेताओं से करीबी है। कोई बात फंसेगी तो वे सब मदद करेंगे।
3 of 16
पूजा शकुन पांडेय के घर पर तर्पण कार्यक्रम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस क्रम में 17 सितंबर को पूजा शकुन ने घर पर तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विधायक, एमएलसी, भाजपा और संघ के तमाम दिग्गजों को आमंत्रित किया गया। वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए, मगर उन्हें कुछ नहीं पता था कि पांडेय दंपती कोई खिचड़ी पका रहे हैं। उस दिन दोनों शूटरों को घर पर सफाई आदि काम के नाम पर बुलाया गया था। तब उन्हें इशारों में बताया कि ये सभी करीबी हैं।
4 of 16
पूजा शकुन (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
यही लोग बाद में किसी तरह के संकट में मदद करेंगे, मगर ये सब संभव नहीं हो सका। जब परिवार के आरोप के बाद पुलिस ने भेद खोला तो अब तक तीन लोग पकड़े गए, जबकि पूजा खुद फरार है।
5 of 16
पूजा शकुन का स्वागत करते हुए अभिषेक गुप्ता (फाइल फोटो)
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पूजा शकुन पांडेय ने खुद का भी किया तर्पण
गृहस्थ जीवन छोड़कर संन्यासी जीवन में शामिल हुई पूजा शकुन अपना तर्पण भी कर चुकी है। इसके लिए महामंडलेश्वर बनने के बाद बाकायदा कार्यक्रम आयोजित किया गया था।