यौन उत्पीड़न और नाबालिगों की तस्करी के मामले में अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों के सार्वजनिक होने की घड़ी नजदीक आ गई है। अमेरिकी संसद की तरफ से मंजूरी मिलने और ट्रंप की तरफ से इन फाइल्स को रिलीज करने की मंजूरी 19 नवंबर को मिल गई थी, जिसके बाद एपस्टीन फाइल्स को 19 दिसंबर तक रिलीज किया जाना है। यानी भारतीय समयानुसार इन्हें आज या 19 और 20 दिसंबर तक जारी किया जा सकता है।
एपस्टीन फाइल्स की रिलीज पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। दरअसल, कहा जाता है कि अमेरिका में एक हेज फंड कंपनी के संस्थापक जेफ्री एपस्टीन अमेरिका में सियासी दुनिया से लेकर व्यापार और सेलिब्रिटीज की दुनिया तक अपनी जबरदस्त पकड़ बना चुका था। अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हॉलीवुड के अभिनेता केविन स्पेसी से लेकर ब्रिटेन के राजपरिवार के सदस्य तक उनके अच्छे दोस्त रहे।
संबंधित वीडियो