{“_id”:”68f49bae6ef2e017d30f9136″,”slug”:”sunny-deol-new-film-gabru-announced-on-his-birthday-know-its-release-date-2025-10-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘गदर’ के बाद अब ‘गबरू’ बनेंगे सनी देओल, 68वें बर्थडे पर नई फिल्म का ऐलान; फर्स्ट लुक रिलीज”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
Sunny Deol New Film Annoucement: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों के लिए एक खास घोषणा की है। उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘गबरू’का एलान करते हुए, उसका पहला लुक जारी किया है। साथ ही रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
सनी देओल की नई फिल्म – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
आज रविवार यानी 19 अक्तूबर को अभिनेता सनी देओल अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर अभिनेता की नई फिल्म की घोषणा हुई है, जिसके फर्स्ट लुक में सनी पाजी प्रभावी अंदाज में नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या है फिल्म को लेकर जानकारी।
Trending Videos
अभिनेता ने बताई रिलीज डेट
अभिनेता सनी देओल की आगामी फिल्म का नाम ‘गबरू’ है। इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने लिखा और निर्देशित किया है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आगामी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसे साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा,“शक्ति वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, शक्ति वो है जो आप करते हैं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। यहां आप सभी के लिए कुछ है जो इंतजार कर रहे हैं ‘गबरू’ सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जो साहस, विवेक और करुणा की एक कहानी है।’
एक नजर फिल्म पर
ओम छंगानी और विशाल राणा द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। मिथुन के संगीत और सईद कादरी के बोले का संयोजन होगा।इस फिल्म को शशांक उदापुरकर ने लिखा और निर्देशित किया है
यह खबर भी पढ़ें:सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अपने भाई तैमूर और जेह संग साझा की प्यारी तस्वीर, बोले- ‘तीनों भाई तीनों तबाही’
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के काम की बात करें तो उनके पास आगे कई प्रोजेक्ट्स है। वह अगली बार अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे । वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत यह युद्ध ड्रामा 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगले साल, वरिष्ठ अभिनेता के पासदिवाली पर रिलीज के लिए नितेश तिवारी की ‘रामायण पार्ट 1’ भी है।