Home Bihar News चाकुओं से गोदकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या! ‘द लॉयन किंग’ की यंग...

चाकुओं से गोदकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या! ‘द लॉयन किंग’ की यंग नाला का निधन; जानिए हत्यारे तक कैसे पहुंची पुलिस

0
चाकुओं से गोदकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या! 'द लॉयन किंग' की यंग नाला का निधन; जानिए हत्यारे तक कैसे पहुंची पुलिस

डिज्नी के लोकप्रिय ब्रॉडवे म्यूजिकल शो ‘द लॉयन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री इमानी स्मिथ का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो चाकूओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इमानी 21 दिसंबर को न्यू जर्सी के एडिसन में अपने घर में चाकू से घायल हालत में मिली थीं।

पुलिस ने बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार

मिडलसेक्स काउंटी न्यू जर्सी के प्रॉसिक्यूटर ऑफिस के अनुसार, 911 पर कॉल मिलने के बाद पुलिस उस दिन मौके पर पहुंची थी। इमानी को तुरंत रॉबर्ट वुड जॉनसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने इमानी स्मिथ के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी जैक्सन-स्मॉल को गिरफ्तार किया है। डेडलाइन के हवाले से प्रॉसिक्यूटर ऑफिस ने कहा कि स्मिथ और जैक्सन-स्मॉल एक-दूसरे को पहले से जानते थे, इसलिए यह कोई अचानक हिंसा का मामला नहीं है।

इमानी की आंटी ने अपनी पोस्ट में कही ये बात

इमानी की आंटी कीरा हेल्पर ने भी अपने पोस्ट में जॉर्डन डी जैक्सन-स्मॉल को इमानी का बॉयफ्रेंड बताया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इमानी के सामने पूरी जिंदगी पड़ी थी। वह जिंदादिल और प्यार करने वाली बेहद टैलेंटेड इंसान थीं। वह एक ट्रिपल-थ्रेट परफॉर्मर थीं और उन्होंने ब्रॉडवे में डिज्नी के ‘द लॉयन किंग’ में यंग नाला का किरदार निभाया था। यह रोल उस खुशी, क्रिएटिविटी और रोशनी को दिखाता है, जो वह दुनिया में फैलाती थीं।’

यह खबर भी पढ़ेंःTu Meri Main Tera X Review:शानदार या बेकार? जानिए दर्शकों को कैसी लगी कार्तिक और अनन्या की नई फिल्म

इमानी के परिवार में हैं ये लोग

वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिसन पुलिस ने जॉर्डन को बिना किसी घटना के गिरफ्तार किया। उन पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर, सेकेंड-डिग्री में बच्चे की सुरक्षा को खतरे में डालना, थर्ड-डिग्री में अवैध मकसद से हथियार रखने और फोर्थ-डिग्री में अवैध रूप से हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इमानी स्मिथ अपने पीछे 3 साल के बेटे, अपने माता-पिता, आंटी और दो छोटे भाई-बहन को छोड़ गई हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version