Home Bihar News पूर्णिया साइबर पुलिस का अलर्ट: हैप्पी न्यू ईयर संदेश के पीछे छिपा...

पूर्णिया साइबर पुलिस का अलर्ट: हैप्पी न्यू ईयर संदेश के पीछे छिपा हो सकता है ठगी का जाल, रहें सावधान!

0
पूर्णिया साइबर पुलिस का अलर्ट: हैप्पी न्यू ईयर संदेश के पीछे छिपा हो सकता है ठगी का जाल, रहें सावधान!

नए साल के आगमन की खुशियों के बीच साइबर अपराधी आपकी गाढ़ी कमाई पर सेंध लगाने की ताक में हैं। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर आने वाले लुभावने बधाई संदेश इस बार आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। पूर्णिया साइबर पुलिस ने इस संबंध में आम जनता को विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की है।

पूर्णिया के साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने आम लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि पहली जनवरी को शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के दौरान साइबर अपराधी सक्रिय रहते हैं। वे लोगों के मोबाइल पर आकर्षक डिजाइन वाले डिजिटल ग्रीटिंग कार्ड या गिफ्ट वाउचर के लिंक भेजते हैं। इन संदेशों के साथ अक्सर APK (एन्ड्रॉइड पैकेज किट) फाइलें जुड़ी होती हैं। यदि आप इन फाइलों को डाउनलोड करते हैं या लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपका मोबाइल फोन हैक हो सकता है और अपराधी आपके बैंक खाते तक पहुँच बना सकते हैं।

पढे़ं;आज रात 12 बजे सीवान में होगा नववर्ष 2026 का स्वागत, तैयारी पूरी; गिफ्ट की दुकानों में बढ़ी रौनक

उन्होंने आगे बताया कि अपराधी अक्सर देखें आपको किसने विश किया है या न्यू ईयर लकी ड्रॉ जैसे संदेश भेजकर लोगों की उत्सुकता का फायदा उठाते हैं। साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर अनुसार, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते ही एक अदृश्य मैलवेयर फोन में इंस्टॉल हो जाता है। यह मैलवेयर आपके मोबाइल के मैसेज (SMS) को पढ़ने की अनुमति हासिल कर लेता है, जिससे अपराधियों को आपके बैंक का OTP आसानी से मिल जाता है। इसके बाद, पलक झपकते ही आपके खाते से पैसे गायब किए जा सकते हैं।

सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये तरीके

साइबर डीएसपी ने कहा कि किसी भी अनजान नंबर से आए Blue Link पर क्लिक न करें।

ग्रीटिंग के नाम पर भेजी गई किसी भी .apk फाइल को इंस्टॉल न करें।

कोई भी ऐप केवल आधिकारिक स्टोर से ही डाउनलोड करें।

बिना जांचे-परखे किसी भी संदिग्ध संदेश को अपने मित्रों या परिजनों को न भेजें।

ठगी होने पर तुरंत करें शिकायत डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने सलाह दी है कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है, तो वह बिना समय गंवाए नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें। ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर की गई शिकायत से पैसे वापस मिलने की संभावना काफी अधिक रहती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version