Home Bihar News विजय हजारे ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में लगाया शतक, यूसुफ...

विजय हजारे ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में लगाया शतक, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, रिकॉर्ड 15 छक्के जड़े

0
विजय हजारे ट्रॉफी: वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंद में लगाया शतक, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा, रिकॉर्ड 15 छक्के जड़े


वैभव सूर्यवंशी भारत की सीनियर टीम के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दे रहे हैं। महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा धमाका किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी के बीच भी सारी सुर्खियां उन्हीं के नाम रहीं। बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक है।




Trending Videos

2 of 8

वैभव सूर्यवंशी
– फोटो : Twitter


एशिया कप की निराशा के बाद जोरदार जवाब

कुछ दिन पहले ही अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का दिन खास नहीं रहा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद भारतीय टीम का पतन शुरू हुआ और मैच हाथ से निकल गया। उस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा के साथ उनकी तीखी नोकझोंक और मैदान पर दिखी झुंझलाहट को लेकर भी उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में यह शतक उसी आलोचना का करारा जवाब साबित हुआ।


3 of 8

वैभव सूर्यवंशी
– फोटो : सोशल मीडिया


36 गेंदों में ऐतिहासिक शतक

रांची में खेले गए मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर अपनाए और अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महज 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंततः 84 गेंद में 190 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 226.19 का रहा।


4 of 8

वैभव सूर्यवंशी
– फोटो : Twitter


यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा

वैभव सूर्यवंशी का यह शतक भारत की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में चौथा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज शतक अनमोलप्रीत सिंह ने लगाया है, जिन्होंने 2024 में पंजाब के लिए 35 गेंदों में शतक जड़ा था। इसके अलावा 24 दिसंबर, 2025 को ही बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने 32 गेंद और झारखंड से खेलने वाले बिहार के ईशान किशन ने 33 गेंद में शतक जड़ दिए।

भारत के सबसे तेज लिस्ट-ए शतक

बल्लेबाज टीम गेंद
सकीबुल गनी बिहार 32
ईशान किशन झारखंड 33
अनमोलप्रीत सिंह पंजाब 35
वैभव सूर्यवंशी बिहार 36
यूसुफ पठान बड़ौदा 40
उर्विल पटेल गुजरात 41
अभिषेक शर्मा पंजाब 42


5 of 8

वैभव सूर्यवंशी
– फोटो : BCCI


छक्कों की बारिश, एक और रिकॉर्ड की बराबरी

इस पारी में वैभव ने 15 छक्के लगाए और विजय हजारे ट्रॉफी की एक पारी में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले 2022 में नारायण जगदीशन ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ही 15 छक्के जड़े थे।


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version