Home Bihar News सगाई के बाद पहली बार परिवार संग दिखे टॉम होलैंड और जेंडाया,...

सगाई के बाद पहली बार परिवार संग दिखे टॉम होलैंड और जेंडाया, तस्वीरें देख फैंस ने दी प्रतिक्रिया

0
सगाई के बाद पहली बार परिवार संग दिखे टॉम होलैंड और जेंडाया, तस्वीरें देख फैंस ने दी प्रतिक्रिया

हॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शुमार जेंडाया और टॉम होलैंड एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या रेड कार्पेट नहीं, बल्कि एक बेहद सादगी भरा फैमिली मोमेंट है। सगाई के बाद दोनों को पहली बार टॉम होलैंड के पूरे परिवार के साथ एक वीकेंड आउटिंग पर देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

परिवार के साथ आउटिंग पर निकले टॉम

यह खास आउटिंग लॉस एंजेलिस में आयोजित ‘द ट्रेटर्स- लाइव एक्सपीरियंस’ के दौरान हुई, जहां जेंडाया अपने मंगेतर टॉम होलैंड और उनके परिवार के साथ पहुंचीं। इस मौके पर Tom के माता-पिता निक्की और डोमिनिक होलैंड के अलावा उनके भाई सैम, हैरी और पेडी भी मौजूद थे। आमतौर पर अपनी निजी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखने वाली यह जोड़ी जब परिवार संग खुलकर मुस्कुराती नजर आई, तो फैंस का उत्साह दोगुना हो गया।

यह खबर भी पढ़ें:‘जान बचाने के लिए भागना पड़ा’, मेसी के कार्यक्रम को लेकर छलका चार्ल्स एंटनी का दर्द; सिंगर ने सुनाई आपबीती

टॉम होलैंड के भाई ने साझा की तस्वीरें

टॉम होलैंड के भाई सैम होलैंड ने इस खास दिन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। तस्वीरों में जेंडाया और टॉम, दोनों ही बेहद रिलैक्स और खुश नजर आ रहे हैं। जेंडाया ने इस मौके पर शॉर्ट बॉब हेयरस्टाइल, ग्रे स्वेटर और रेड लिप्स के साथ सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक कैरी किया, वहीं टॉम ने बरगंडी स्वेटर पहनकर कैजुअल अंदाज में सबका ध्यान खींचा। सैम ने तस्वीरों के साथ मजाकिया कैप्शन भी लिखा, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।

इस फैमिली आउटिंग को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि जेंडाया और टॉम की सगाई को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं। इसी साल की शुरुआत में दोनों के करीबियों ने खुलासा किया था कि छुट्टियों के दौरान टॉम ने जेंडाया को प्रपोज किया था। बताया जाता है कि टॉम काफी समय से इस पल की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने इसे बेहद निजी और भावनात्मक रखा।

प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं टॉम और जेंडाया

हालांकि, फैंस शादी की तारीख जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं, लेकिन फिलहाल दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। टॉम अपनी अगली फिल्म स्पाइडरमैन- द ब्रैंड न्यू डे की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जबकि जेंडाया के पास भी ‘द ओडिसी’ और ‘द ड्रामा’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं। ऐसे में यह जोड़ी फिलहाल शादी की जल्दबाजी के बजाय अपने खास पलों को एंजॉय कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version