Home Bihar News ‘स्पिरिट’ के टीजर में बड़ा दावा, शाहरुख-प्रभास के फैंस आपस में भिड़े;...

‘स्पिरिट’ के टीजर में बड़ा दावा, शाहरुख-प्रभास के फैंस आपस में भिड़े; नेटिजंस बोले- ‘अच्छा मजाक है…’

0
‘स्पिरिट’ के टीजर में बड़ा दावा, शाहरुख-प्रभास के फैंस आपस में भिड़े; नेटिजंस बोले- ‘अच्छा मजाक है…’

संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित और प्रभास अभिनीत ‘स्पिरिट’ फिल्म का ऑडियो टीजर गुरुवार को रिलीज हुआ। इसमें प्रभासको लेकर बड़ा दावा किया गया। इसके बाद से ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं किंग खान शाहरुख और प्रभास के फैंस में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है। आइए जानते हैं प्रशंसकों ने क्या टिप्पणी की।

प्रभास को बताया सबसे बड़ा सुपरस्टार

फिल्म निर्माता संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास के प्रशंसकों को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया। उन्होंने अभिनेता की आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ की एक खास ‘साउंड स्टोरी’ रिलीज की। यह इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की पहली झलक थी, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्साह था। इसमें टाइटल कार्ड में प्रभास का परिचय भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार करके कराया गया। इसी के बाद से बहस छिड़ गई है।

प्रभास और शाहरुख के फैंस में छिड़ी बहस

स्पिरिट ऑडियो टीजर में प्रभास को लेकर किए गए दावे के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। शाहरुख के फैंस भी इसका मजाक बना रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें:मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की एक्ट्रेस सोनम बाजवा, पैपराजी से बोलीं- ‘सुबह सात बजे कौन फोटो…..’

क्या ‘किंग’ के निर्देशक ने की टिप्पणी?

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की आगामी फिल्म किंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस बहस पर टिप्पणी की है। इस ट्वीट में कहा गया है, ‘इंतजार करो दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार का।’ हालांकि ये अकाउंट आधिकारिक नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version