आज मुंबई के एक इवेंट में इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर लियोनल मैसी कई सेलेब्स से मुलाकात कर सकते हैं। इसमें करीना कपूर का नाम भी शामिल है। करीना ने भी इवेंट से पहले एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके दोनों बेटों ने लियोनल मैसी के नाम की टी-शर्ट पहनी है। इसके बाद मैसी से करीना के बेटों जेह और तैमूर की मुलाकात भी हुई।
View this post on Instagram
लियोनल मैसी के नाम वाली टी-शर्ट पहने दिखे करीना के बेटे
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो एक तस्वीर शेयर की है, उसमें बेटा तैमूर और जेह, लियोनल मैसी के नाम वाली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। करीना ने दोनों बेटों का हाथ थामा हुआ है। इसके बाद करीना ने बेटों की मुलाकात लियोनल मैसी से करवाई। लियोनल मैसी मिलकर करीना के बेटे काफी खुश नजर आए।
View this post on Instagram
कौन से प्रोग्राम में लियोनल मैसीसे मिली हैं करीना?
लियोनल मेसी इन दिनों GOAT इंडिया टूर पर है। इस टूर के दूसरे दिन यानी 14 दिसंबर को शाम 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में GOAT कप एग्जीबिशन मैच होगा। इसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और फुटबॉल प्लेयर के बीच मैच होगा। इसके बाद एक फैशन शो और ऑक्शन भी होगा। जिसमें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की जीत से जुड़ी लियोनेल मेसी की यादगार चीजों (मेमोराबिलिया) की नीलामी होगी। इस खास इवेंट में करीना कपूर भी शामिल हुईं।
ये खबर भी पढ़ें:कपूर फैमिली सेलिब्रेट करेगी राजकपूर की बर्थ एनिवर्सरी? वायरल वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ दिखीं करीना कपूर
करीना कपूर की आने वाली फिल्म
करीना कपूर के करियर फ्रंट की बात करें तो वह मेघना गुलजार की एक फिल्म कर रही हैं। मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘दायरा’ में करीना कपूर के साथ साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में नजर आएंगे।



