Home Bihar News केरल निकाय चुनाव: थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में भाजपा ने दिखाया दम,...

केरल निकाय चुनाव: थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में भाजपा ने दिखाया दम, 50 सीटों पर बनाई बढ़त; कहां रह गई कांग्रेस?

0
'मैं नहीं जाऊंगा':  वीर सावरकर के नाम वाला सम्मान लेने पर शशि थरूर, बोले- ये आयोजकों की गैरजिम्मेदाराना हरकत

केरल में आज दो चरणों में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना हुई। हालांकि मतगणना के बीच कांग्रेस सांसदशशि थरूर केसंसदीय क्षेत्रतिरुवनंतपुरम काफी चर्चा में रहा। इसका कारण है कि इस सीट पर भाजपा ने जबरदस्त जीत हासिल की है।तिरुवनंतपुरम नगर निगमके 101 वार्डों में भाजपा ने 50 सीटों पर अपनी जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर बात अगरलेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) 29सीटों पर तोकांग्रेस नेतृत्व वाली (यूडीएफ) 19 सीटों पर अजेय हुए। चुनाव के इस परिणाम को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार के निकाय चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के गढ़ में सेंध मार दी है।

बता दें किकेरल के14 जिलों में दो चरणों में निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ था। पहले चरण में तिरुवनंतपुरम समेत छह जिलों में मतदान हुआ था। अन्य जिलों में कोल्लम, पथानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम शामिल थे। इसमें कुल मतदान प्रतिशत 70.90 रहा। सबसे अधिक मतदान एर्नाकुलम जिले में 73.96 फीसदी हुआ। वहीं सबस कम मतदान पथानमथिट्टा जिले में 66.35 फीसदी हुआ।

ये भी पढ़ें:-Kerala Local Body Poll Results: त्रिशूर में भाजपा को झटका, यूडीएफ को बढ़त; तिरुवनंतपुरम में एनडीए आगे

दूसरे चरण में 1.53 करोड़ मतदाताओं ने किए थे मतदान

वहीं, दूसरे और अंतिम चरण में सात अन्य जिलों त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड और कासरगोड में 11 दिसंबर को मतदान हुआ था।दूसरे चरण में 1.53 करोड़ से अधिक मतदाताओं 604 स्थानीय निकायों के 12,931 प्रतिनिधियों के लिए मतदान किया। इनमें ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम शामिल हैं। इस चरण में कुल 38,994 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,274 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से 2,055 केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें:-संसद हमले की 24वीं बरसी: पीएम मोदी-राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बलिदान को किया याद

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version