जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली बम धमाके की घटना की जांच कर रही एनआईए ने सोमवार को राजधानी के कंधारी बाजार स्थित डॉ. शाहीन का घर खंगाला। टीम ने उसके पिता और भाई शोएब से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की और कुछ दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए। हालांकि एनआईए ने डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज के मड़ियांव स्थित घर पर जाकर छानबीन नहीं की।
दरअसल, एनआईए ने फरीदाबाद माड्यूल से जुड़े चार आरोपियों को दस दिन की कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इन सभी को बीते शनिवार दिल्ली में अदालत के सामने पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। अदालत द्वारा चारों की रिमांड अवधि 10 दिन और बढ़ाने के बाद सोमवार को देश भर में आरोपियों और उनके करीबियों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए ने छापा मारकर अहम सुबूत जुटाए।
