आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ रिलीज के 25 दिन बाद भी सिनेमाघरों में बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ से भी ऊपर की कमाई कर चुकी है। फिल्म को लगातार सेलेब्स की ओर से भी प्रशंसा मिल रही है। अब निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें अपनी प्रतिभा पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया।
ये फिल्में करण जौहर को आईं पसंद
अनुपमा चोपड़ा के साथ राउंडटेबल इंटरव्यू में करण जौहर ने एक बार फिर ‘धुरंधर’ की जमकर तारीफ की है। साल 2025 में सिनेमा के अपने अनुभव को साझा करते हुए करण ने कहा कि उनके लिए साल की शुरुआत अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ से हुई और अंत ‘धुरंधर’ से। वहीं उन्होंने कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ की भी खुलकर तारीफ की। ‘लोका’ देखकर तो मैं पागल ही हो गया था।
बिना किसी दिखावे को खूबसूरती से बनाई गई ‘धुरंधर’
इस दौरान ‘धुरंधर’ की सराहना करते हुए करण जौहर ने कहा कि धुरंधर ने मुझे पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे मेरी आर्ट सीमित है। बैकग्राउंड म्यूजिक का क्या शानदार इस्तेमाल हुआ है। धुरंधर में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगी, वह यह थी कि निर्देशक ने अपनी कला का प्रदर्शन करने की कोशिश नहीं की। मुझे लगा कि वह अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, फिर भी कहानी को सहजता से बयां कर रहे थे। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने बहुत ज्यादा वाइड एंगल का इस्तेमाल किया हो या कोई शानदार फ्रेम दिखाने की कोशिश की हो। मुझे लगा कि इसे बिना किसी दिखावे के खूबसूरती से फिल्माया गया है। इसने मुझे एक फिल्म निर्माता के रूप में अपनी क्षमताओं पर सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया और यह मेरे लिए हमेशा अच्छी बात है।
यह खबर भी पढ़ेंःरितेश देशमुख ने साझा की सलमान के बर्थडे की इनसाइड फोटो, भाऊ का दिखा फनी अंदाज; साथ में नजर आया ये साउथ स्टार
बॉक्स ऑफिस पर छाई है ‘धुरंधर’
आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई-थ्रिलर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए फिल्म भारत में 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म की कमाई एक हजार करोड़ रुपए से पार हो गई है।
