Home Bihar News बांकेबिहारी मंदिर का खुला खजाना: चांदी का छत्र, गहनों के दो संदूक…ताेषखाने...

बांकेबिहारी मंदिर का खुला खजाना: चांदी का छत्र, गहनों के दो संदूक…ताेषखाने से निकला ये सामान; देखें वीडियो

0
बांकेबिहारी मंदिर का खुला खजाना: चांदी का छत्र, गहनों के दो संदूक...ताेषखाने से निकला ये सामान; देखें वीडियो

मथुरा के वृंदावन में श्री बांकेबिहारी मंदिर का खजाना (तोषखाना) 54 वर्ष के बाद शनिवार को धनतेरस के अवसर पर खोला गया, लेकिन फिलहाल कोई बेशकीमती चीज इसमें नहीं मिली। खजाने में पीतल के बर्तन, संदूक और आभूषणों के खाली बॉक्स ही मिले हैं। अफसरों की निगरानी में दिल्ली से आए सीए ने पूरे सामान की सूची बनाई। खजाने में बड़े पैमाने पर हीरे, जवाहरात होने की बात कही जा रही थी मगर ऐसा कुछ नहीं निकला। इस दौरान सेवायतों ने हंगामा और नारेबाजी भी की। इसके बाद खजाने को फिर से सील कर दिया गया।जिलाधिकारी सीपी सिंह के मुताबिक एक कमरा और बचा है जिसे रविवार को खोला जाएगा।

Trending Videos

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version