Home Bihar News ब्वॉयफ्रेंड की लाश से की शादी: प्रेमी के नाम का भरा सिंदूर;...

ब्वॉयफ्रेंड की लाश से की शादी: प्रेमी के नाम का भरा सिंदूर; प्रेमिका आंचल ने बताई हॉरर किलिंग की दर्दनाक कहानी

0
ब्वॉयफ्रेंड की लाश से की शादी: प्रेमी के नाम का भरा सिंदूर; प्रेमिका आंचल ने बताई हॉरर किलिंग की दर्दनाक कहानी

महाराष्ट्र के नांदेड में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। एक लड़की आंचल ने अपने प्रेमी सक्षम टेटे की खून से सनी लाश के सामने सिंदूर भरकर उससे शादी की। यह कदम उसने तब उठाया जब उसके पिता और भाइयों पर उसके प्रेमी की हत्या करने का आरोप लगा। यह पूरा मामला कथित ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें जातिगत भेदभाव और परिवार की नफरत ने एक युवा की जान ले ली। घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आंचल ने बताया कि वह और सक्षम तीन साल से एक-दूसरे के साथ थे। सक्षम अनुसूचित जाति से था, और इसी वजह से उसके परिवार ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। लड़की का आरोप है कि उसके पिता और भाइयों ने कई बार सक्षम को धमकाया था। परिवार ने यहां तक कहा था कि अगर वह आंचल से शादी करना चाहता है तो उसे धर्म परिवर्तन करना होगा। सक्षम इसके लिए भी तैयार था, फिर भी परिवार का गुस्सा कम नहीं हुआ। आंचल के मुताबिक, परिवार सक्षम को रास्ते से हटाने के मौके का इंतजार कर रहा था।

हत्या से पहले पुलिस स्टेशन में साजिश का खेल

आंचल ने दावा किया कि जिस दिन सक्षम की हत्या हुई, उसी सुबह उसके छोटे भाई ने उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर झूठा केस लिखाने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया, तो दो पुलिसकर्मियों धीरज कोमलवार और महित असवरवार ने उसके भाई को भड़काया। लड़की के मुताबिक, पुलिस ने उसके भाई से कहा कि केस बनाने से अच्छा है कि जिसे मारना है, मार दो। यह सुनकर उसका भाई इसे चुनौती समझ बैठा। आंचल का कहना है कि इसी उकसावे के बाद उसके भाइयों ने सक्षम की हत्या की योजना बनाई।

शाम होते-होते सरेआम हुआ खूनी खेल

शाम के समय सक्षम अपने दोस्तों के साथ इलाके में मौजूद था, तभी आंचल का भाई हेमेश मामिदवार वहां पहुंचा और झगड़ा शुरू कर दिया। यह विवाद देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। बताया गया कि हेमेश ने पहले सक्षम को गोली मारी और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचलकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। वारदात मिलिंद नगर, इतवारा थाने के अंतर्गत हुई। मौके की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई क्योंकि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई थी।

ये भी पढ़ें-टोकने पर भड़कीं कांग्रेस MP रेणुका चौधरी, गुस्से में कटाक्ष; माननीयों पर गंभीर टिप्पणी

आंचल ने लाश के सामने भरी मांग

सक्षम की मौत की खबर मिलते ही आंचल खुद उसके घर पहुंची। उसने सक्षम के खून से मांग भरकर उसकी लाश से शादी की। लड़की ने कहा कि उसके प्रेमी का अपराध सिर्फ यह था कि वह उससे प्यार करता था। परिवार ने न केवल उसे, बल्कि उसकी जाति को भी निशाना बनाया। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों के लिए बेहद दर्दनाक था। लड़की ने कहा कि वह मरते दम तक अपने प्रेमी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

सक्षम की हत्या के बाद पुलिस ने हेमेश, उसके भाई साहिल, पिता गजानन मामिदवार और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या, हथियारों के इस्तेमाल, अवैध जमाव और दंगा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मामला एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में दर्ज किया गया है। पुलिस पर लगे उकसाने के आरोपों की भी जांच शुरू की गई है। जिले में माहौल तनावपूर्ण है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version