Home Bihar News भारतीय टेलिविजन पर पहली बार दिखेंगे बिल गेट्स, स्मृति ईरानी के ‘क्योंकि…2’...

भारतीय टेलिविजन पर पहली बार दिखेंगे बिल गेट्स, स्मृति ईरानी के ‘क्योंकि…2’ का बने हिस्सा; प्रोमो हुआ जारी

0
भारतीय टेलिविजन पर पहली बार दिखेंगे बिल गेट्स, स्मृति ईरानी के 'क्योंकि...2' का बने हिस्सा; प्रोमो हुआ जारी

भारतीय टीवी के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन में हाल ही में साक्षी तंवर ने कैमियो किया है। अब शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आ रहा है। शो में अमेरिकी बिजनेसमैन बिल गेट्स की एंट्री हुई है। मेकर्स ने प्रोमो जारी किया है जिसमें बिल अभिनेत्री स्मृति ईरानी के साथ वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। शो में बिल का कैमियो रहेगा जो एक खास मकसद से लाया जा रहा है।

बिल गेट्स की शो में हुई एंट्री

हाल ही में जारी हुए प्रोमो में शो की पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेत्री स्मृति ईरानी को वीडियो कॉल पर दुनिया के सबसे मशहूर उद्यमी बिल गेट्स से बात करते हुए देखा जा सकता है। यह छोटा-सा प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की तरफ से रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं।

ग्लोबल आइकन की भारतीय टीवी में एंट्री

प्रोमो में बिल गेट्स को स्मृति ईरानी से वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है। बातचीत का विषय सामाजिक विकास और टेक्नोलॉजी के जरिये समाज में बदलाव से जुड़ा है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले शो के एक एपिसोड में गेट्स फाउंडेशन का जिक्र किया गया था, जिससे अब यह पुष्टि हो गई कि शो में बिल गेट्स का विशेष कैमियो होने वाला है। इससे पहले गेट्स ने अमेरिकी सिटकॉम ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में एक मजेदार कैमियो किया था। लेकिन यह पहला मौका है जब वह भारतीय टेलीविजन पर दिखाई देंगे।

यह खबर भी पढ़ें:जावेद अख्तर से लकी अली ने मांगी माफी, विवाद बढ़ते ही बात से पलटे, बोले- कभी अहंकार नहीं करना चाहिए

स्मृति ईरानी की वापसी

बता दें स्मृति ईरानी भी लंबे समय के बाद टीवी पर फिर से वापस लौटी हैं। अभिनय से ब्रेक लेकर स्मृति ने राजनीति की दुनिया में खूब नाम बनाया। अब एकता कपूर के शो के दूसरे सीजन में भी स्मृति फिर से वही पुराने जादू को दोहराने की कोशिश में हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version