बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार देर शाम मीनापुर थाना क्षेत्र के खेमाईपट्टी बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु समस्तीपुर जिले के सीयूरी मेला देखकर पिकअप वैन से घर लौट रहे थे। तभी ईंट से लदा एक ट्रैक्टर सामने से आ गया और दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही मीनापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया। मृतकों में मीनापुर के पूरनिया गांव के तीन लोग और एक अन्य गांव का निवासी शामिल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला। वहीं, पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मीनापुर थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हुई थी। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज जारी है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिया है।
Source- Amar Ujala