Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar Newsयूपी में कोहरे की मार: लंबी दूरी की ट्रेन और बसें हुईं...

यूपी में कोहरे की मार: लंबी दूरी की ट्रेन और बसें हुईं घंटों लेट, स्टेशन पर ठिठुरते रहे लोग; विमान सेवा पर पड़ा असर

घने कोहरे का असर रविवार को ट्रेन-बसों और विमान सेवा पर दिखा। 80 से अधिक बसें, 24 ट्रेनें और 12 विमान लेट हुए। तेजस एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से नई दिल्ली पहुंची। वापसी में ट्रेन दोपहर साढ़े तीन बजे के बजाय पांच घंटे की देरी से रवाना की जा सकी। दिल्ली से आने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस सात घंटे, 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 7.10 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 12.41 घंटे लेट रही। ट्रेन 12232 चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 9.38 घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 6.04 घंटे, 12226 कैफियात एक्सप्रेस 6.30 घंटे, 15734 फरक्का एक्सप्रेस 7.48 घंटे, 15566 वैशाली एक्सप्रेस 7.11 घंटे और 12230 लखनऊ मेल दो घंटे लेट रही।

Trending Videos

बसों से सफर करने वाले भी हुए परेशान

घने कोहरे के बीच लखनऊ से दिल्ली व पश्चिमी यूपी आने-जाने वाली बसों का संचालन बाधित रहा। दिल्ली से 12 बसें चार घंटे की देरी से पहुंचीं। पश्चिमी यूपी के जिलों से आने वाली बसें भी तीन से चार घंटे लेट रहीं। रोडवेज के मुताबिक 80 से अधिक बसों का संचालन कोहरे से बाधित रहा। इनमें सफर करने वाले यात्री काफी परेशान हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments