Home Bihar News सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ रुपए का तंबाकू का विज्ञापन, क्या...

सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ रुपए का तंबाकू का विज्ञापन, क्या अथिया और अहान हैं वजह? बोले- मैं लालच में…

0
सुनील शेट्टी ने ठुकराया 40 करोड़ रुपए का तंबाकू का विज्ञापन, क्या अथिया और अहान हैं वजह? बोले- मैं लालच में…

अभिनेता सुनील शेट्टी 64 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस के लिए अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। सुनील शेट्टी खुद को एक फैमिली मैन और उसूलों वाला इंसान मानते हैं। अब अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने उसूलों के चलते तंबाकू और पान मसाले के एक विज्ञापन को ठुकरा दिया था। जबकि उस विज्ञापन के लिए उन्हें 40 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिल रही थी। जानिए अपने इस फैसले के पीछे अभिनेता ने बताई क्या वजह…

मैं अपने आदर्शों से समझौता नहीं कर सकता

पीपिंग मून के साथ हालिया बातचीत में सुनील शेट्टी ने कहा कि मैंने तंबाकू प्रोडक्ट के 40 करोड़ रुपए के ऑफर को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि मेरे लिए वित्तीय लाभ से कहीं अधिक ईमानदारी और अपने परिवार के लिए आदर्श मायने रखते हैं। एक्टर ने बताया कि मुझे तंबाकू के विज्ञापन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला था। मैंने उनकी तरफ देखकर कहा कि क्या आपको लगता है कि मैं पैसों के लालच में आ जाऊंगा? मैं नहीं आऊंगा। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे अहान और अथिया की छवि खराब हो। अब तो कोई मेरे पास ऐसे प्रस्ताव लेकर आने की हिम्मत भी नहीं करता। कुछ करोड़ रुपये के लिए मैं अपने आदर्शों से बिल्कुल भी समझौता नहीं करूंगा।

लंबे ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में वापसी आसान नहीं होती

अभिनेता ने बताया कि 2017 में पिता की बीमारी और निधन के बाद मैं फिल्मों से दूर हो गया था। उन्होंने कहा कि 2017 में निधन से पहले, पिताजी 2014 से बीमार थे और मैं उनकी देखभाल कर रहा था। मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मैंने पूरी तरह से काम छोड़ दिया था। उन्होंने स्वीकार किया 6-7 साल के ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में वापसी चुनौतीपूर्ण थी। जब आप छह-सात साल का अंतराल लेते हैं, तो आपको लगता है कि आप अपने काम को नहीं जानते, चीजें बदल गई हैं, कोई आपको नहीं जानता। मैं कम्फर्टेबल नहीं था। इस दरमियान मुझे अपना आत्मविश्वास फिर से बनाने और इंडस्ट्री के बदलावों को समझने में समय लगा।

यह खबर भी पढ़ेंः‘द राजा साब’ के निर्देशक ने फैंस से किया बड़ा वादा, साझा किया अपने घर का पता; देखकर हैरान रह गए प्रभास

‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे सुनील शेट्टी

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अब अक्षय कुमार के साथ मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में काफी बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। इससे पहले सुनील शेट्टी वेब सीरीज ‘हंटर’ में नजर आए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version